कलेक्शन कर्मी से तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े 11 लाख रुपये की लूट से हड़कंप
आर जे न्यूज़
रुद्रपुर। हथियारों से लैस बाइक सवार बदमाशों ने कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कलेक्शन कर्मी से दिनदहाड़े चाकू से हमलाकर लगभग 11 लाख रुपये लूट लिए जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पुलिस व एसओजी की टीम ने पीड़ित से पूछताछ के बाद लुटेरों की तलाश प्रारंभ कर दी है।
बताते चलें कि मूल निवासी मिलक रामपुर व हाल निवासी रम्पुरा निवासी आदित्य कुमार पुत्र घनश्याम कैश मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी में कलेक्शन का कार्य करता है। उसने बताया कि सोमवार को उसने मेट्रोपोलिस सिटी से पांच लाख रुपये, गंगापुर रोड स्थित एक व्यापारी से 1.95 लाख रुपये, विशाल मेघा मार्ट से 85 हजार तथा रेलवे स्टेशन रोड स्थित व्यापारी से लगभग तीन लाख रुपये कनेक्शन किया। दोपहर तीन बजे वह लगभग 11 लाख रुपये के कैश के साथ सुभाष कालोनी स्थित एक व्यापारी के पास जा रहा था। इसी दौरान कॉलोनी रोड पर पीछे से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने तमंचे के बल पर उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने विरोध किया तो उसके हाथ पर चाकू से हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। युवक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
वहीं सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के साथ एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह, कोतवाल बिजेंद्र शाह, एसओजी प्रभारी कमलेश भटट समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक से पूछताछ करने के बाद पुलिस व एसओजी की टीम लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
संवाददाता ऐजाज हुसैन
Comments are closed.