ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी से जोडऩे की मांग
आरजे न्यूज़
-
कटनी मे मेडिकल कालेज खोला जाये
भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मांग शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा सांसद वीडी शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में विकासकार्यों को लेकर पत्र भी लिखा है.
*खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ा जाए*
वीडी शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखते हुए कहा कि खजुराहो विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसके अलाव उनके क्षेत्र के तहत ही टाइगर रिजर्व और विश्वप्रसिद्ध हीरे की खदानें भी आती हैं. इसके बावजूद खजुराहो एयरपोर्ट सीधी और नियमित उड़ान सेवाओं से जुड़ा नहीं है.
वीडी शर्मा ने लिखा कि इन सुविधाओं के न होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों को असुविधा होती है साथ ही पर्यटन व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है. उन्होंने सिंधिया से मांग की है कि खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ा जाए ताकि पर्यटकों को सस्ती विमान सेवाएं उपलब्ध हो सके. वीडी शर्मा ने लिखा कि खजुराहो को दिल्ली, मुंबई और वाराणसी से सीधी विमान सेवाओं से जोड़ा जाए तो बहुत अच्छा रहेगा और लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
Comments are closed.