ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र, खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी से जोडऩे की मांग

आरजे न्यूज़

  • कटनी मे मेडिकल कालेज खोला जाये

भोपाल। मोदी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर मांग शुरू कर दी हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से लोकसभा सांसद वीडी शर्मा ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में विकासकार्यों को लेकर पत्र भी लिखा है.

*खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ा जाए*

वीडी शर्मा ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखते हुए कहा कि खजुराहो विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, इसके अलाव उनके क्षेत्र के तहत ही टाइगर रिजर्व और विश्वप्रसिद्ध हीरे की खदानें भी आती हैं. इसके बावजूद खजुराहो एयरपोर्ट सीधी और नियमित उड़ान सेवाओं से जुड़ा नहीं है.
वीडी शर्मा ने लिखा कि इन सुविधाओं के न होने की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों को असुविधा होती है साथ ही पर्यटन व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ता है. उन्होंने सिंधिया से मांग की है कि खजुराहो को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम से जोड़ा जाए ताकि पर्यटकों को सस्ती विमान सेवाएं उपलब्ध हो सके. वीडी शर्मा ने लिखा कि खजुराहो को दिल्ली, मुंबई और वाराणसी से सीधी विमान सेवाओं से जोड़ा जाए तो बहुत अच्छा रहेगा और लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

स्वास्थ्य सुविधाओं का है आभाव
वीडी शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखे पत्र में लिखा कि खजुराहो विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पर्यटन स्थल है. इसके बावजूद यहां उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं का आभाव बना रहता है. क्योंकि खुजराहो में कोई बेहतर अस्पताल नहीं है. उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर यहां के लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भोपाल या दिल्ली जाना पड़ता है.

वीडी शर्मा ने लिखा कि खजुराहो संसदीय क्षेत्र में कटनी बड़ा व्यवसायिक शहर है, इसके बावजूद यहां आसपास 100 किलोमीटर तक कोई बड़ा अस्पताल या उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं. जिले के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जबलपुर जाना पड़ता है, इसलिए कटनी में भी मेडिकल कॉलेज खोला जाना आवश्यक है. उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से मांग की है लोगों को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें इसलिए उनके क्षेत्र में यह अस्पताल खोले जाए.

बता दें कि मध्य प्रदेश बीजेपी के कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया हाल ही में केंद्रीय मंत्री बने हैं. ऐसे में प्रदेश के बीजेपी सांसदों ने उन्हें अपने संसदीय क्षेत्रों में कामों को लेकर पत्र लिखने शुरू कर दिए हैं. वीडी शर्मा से दो दिन पहले ग्वालियर के बीजेपी सांसद विवेक शेजवलकर ने भी सिंधिया को पत्र लिखा था.

Also read- बरकट्ठा के पशु चिकित्सालय बदहाल, पशुपालकों को हो रही है परेशानी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More