जल संसाधन विभाग: 3333 करोड़ रुपए के टेंडर घोटाले में बयान के लिए EOW हाज़िर नही हुए पूर्व ENC

आर जे न्यूज़ म०प्र०

भोपाल: जल संसाधन विभाग में 3333 करोड़ के टेंडर घोटाले मामले में EOW ने विभाग के पूर्व ENC राजीव सुकलीकर को बयान के लिए नोटिस देकर कल तलब किया था लेकिन वे हाज़िर नही हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के तत्कालीन ENC राजीव सुकलीकर को 5 जुलाई को नोटिस बेकार 8 जुलाई को बयान देने के लिए EOW में बुलाया गया था लेकिन उन्होंने यह कह कर कि उन्हें शासकीय कार्य के लिए भोपाल से बाहर रहना है इसलिए वे 8 जुलाई को उपस्थित नहीं हो सकेंगे।

ज्ञात रहे है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस मामले की जांच EOW कर रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू को एक नोटशीट मिली है जिसमें आईएनसी ने लिखा था कि शासन के निर्देशों के आधार पर अग्रिम भुगतान की अनुमति दी जाती है। यह अग्रिम भुगतान 850 करोड रुपए किसके कहने पर और किस के निर्देश पर किया गया है इस संबंध में जानकारी के लिए कल सुकलीकर को बुलाया गया था लेकिन सुकलीकर बयान के लिए हाजिर नहीं हुवे। माना जा रहा है कि उन्हें फिर से नोटिस देकर शीघ्र ही बुलाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार में अगस्त 2018 से फरवरी 2019 के बीच 7 सिंचाई प्रोजेक्ट मंजूर करके 3333 करोड़ के टेंडर को मंजूरी दी गई थी।

 

ये भी पढ़ें -अयोध्या में हुआ दर्दनाक हादसाः एक ही परिवार के 12 लोग डूबे, कर रहे थे सरयू में स्नान

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More