पूर्व मंत्री व MLA लालजी वर्मा के हाथों से तेजस्वी जायसवाल द्वारा पर्चा छीन कर फाड़ने से हड़कम्प

आर जे न्यूज़ –

  • पूर्व मंत्री व MLA लालजी वर्मा के हाथों से तेजस्वी जायसवाल द्वारा पर्चा छीन कर फाड़ने से हड़कम्प, पुलिस ने की पिटाई, डीएम एसपी मौके पर

टांडा (अम्बेडकर नगर)l टाण्डा ब्लॉक पर पूर्व मंत्री व कटेहरी विधायक लालजी वर्मा के हाथों से पर्चा छीन कर फाड़ने से हड़कम्प मच गया । धक्का मुक्की में विधायक पूर्व मंत्री कीचड़ में गिर पड़े । भाजपा समर्थित तेजस्वी जायसवाल जब नामांकन करा कर लौट रहे थे तो उसी समय कटेहरी विधायक लालाजी वर्मा अपने सहयोगियों के साथ सुरजीत वर्मा का नामांकन कराने पहुंचे थे और इसी दौरान ब्लॉक कार्यालय के मुख्य गेट के पास ही तेजस्वी जायसवाल स्वयं लालजी वर्मा से नामांकन की फ़ाइल छीन लिया और इस दौरान वर्मा नीचे गिर गए जबकि आरोपित तेजस्वी ने पर्चा फाड़कर फेंक दिया।

इससे हड़कम्प मच गया जिस पर तेजस्वी जायसवाल की पुलिस ने जमकर पिटाई की । मौके पर टाण्डा उपजिलाधिकारी अभिषेक पाठक, टाण्डा सीओ संतोष कुमार, कोतवाली निरीक्षक व अलीगंज थानाध्यक्ष यशवंत यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी पहुंचे ।
तेजस्वी जायसवाल ने तीन सेट में पर्चा दाखिल किया है और सुरजीत वर्मा द्वारा चार सेट में पर्चा दाखिल कर दिया है। मौके पर पुलिस बल तैनात है ब्लाक के निकट पेट्रोल पम्प के पास डीसीएम गाड़ी को बीचो बीच रोड पर खड़ा करके आवागमन पुलिस द्वारा रोका गया । यह मामला जंगल में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते मंत्री के समर्थक टांडा ब्लाक के निकट हजारों की संख्या में इकट्ठा हो गयेl

कर्म जीत सिंह राष्ट्रीय जजमेंट संवाददाता अंबेडकरनगर ।

ये भी पढ़ें – मानवता को किया तार-तार : फावड़े से काटकर डम्पर चालक की हत्या

ये भी पढ़ें -अज्जेबो गरीब- 5 लाख की कीमत की चोरी हुई बैटरी, जिओ टावरों का चलना चोरों ने किया मुश्किल

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More