तमिलनाडु में 28 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू, जानिए किसे मिलेगी छूट और क्या रहेगा बंद

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है लेकिन हर दिन सामने आने वाले आंकड़ों की संख्या कम होने लगी है। पिछले पांच दिनों से देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले 70,000 से कम आ रहे हैं। हालांकि जानकारों ने चेतावनी जारी की है कि देश में अक्तूबर तक कोरोना वायरस की तीसरी लहर दस्तक दे सकती है।

ब्लैक फंगस के अलावा देश में येलो, व्हाइट और अब ग्रीन फंगस के मामले सामनेे आ रहे हैं। बता दें कि कल यानी 21 जून से देशभर में 18+ लोगों को वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 60 हजार से कम मामले दर्ज हुए। वहीं इसी अवधि में 1576 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और केरल में वीकेंड लॉकडाउन जारी है |

केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से लोगों की जान गई- नाना पटोले
महाराष्ट्र के कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि कोरोना में केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से कई लोगों की जान गई। कोरोना के दौरान महाराष्ट्र में जो काम कांग्रेस पार्टी ने किया है शायद ही किसी और पार्टी ने महाराष्ट्र में किया हो।

मुंबई वैक्सीन मामला: दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई की हीरानंदानी एस्टेट सोसाइटी में हुए वैक्सीने फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

तमिलनाडु में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन
तमिलनाडु में अगले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। अब 28 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हालांकि इस दौरान कुछ छूट दी जाएंगी।

22-29 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा
उत्तराखंड में 22-29 जून तक कोरोना कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि इस बीच सरकार की ओर से थोड़ी छूट दी गई है।

आंध्र प्रदेश: पांच साल से कम उम्र के बच्चों की माताओं को लग रहा कोरोना का टीका
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में पांच साल से कम उम्र के बच्चो की माताओं को वैक्सीन लगाने के लिए अलग से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए छोटे बच्चों की माताओं को वैक्सीन लगाई जा रही है। शनिवार तक 5.5 लाख माताओं को कोरोना की टीका लग चुका है।

दिल्ली में 28 जून तक बढ़ा अनलॉक
दिल्ली में कोरोना प्रतिबंधों को लेकर दी गई छूट को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली सरकार ने 28 जून तक सुबह पांच बजे तक कोविड छूट को बढ़ा दिया है। अब रेस्त्रां और बार को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है।

मध्यप्रदेश : कल से 7000 वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी थमी है लेकिन अभी संकट टला नहीं है। इसका प्रभावी उपाए वैक्सीनेशन है। कल से राज्य में वैक्सीन का महाअभियान शुरू हो रहा है। इसके लिए 7000 सेंटर बनाए गए हैं और कोशिश रहेगी कि कल ही हम 10 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा सकें।

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 0.18 फीसदी हुई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि राज्य में कोरोना के 135 मामले आए और सात मौतें हुई थी। पॉजिटिविटी रेट 0.18 फीसदी थी। पिछले एक-डेढ़ महीने से दिल्ली में कोरोना के मामले काफी तेजी से कम हुए हैं। अगर सभी लोग कोरोना नियमों का पालन करेंगे तो तीसरी लहर से बचा जा सकता है।

केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को 29.10 करोड़ से ज्यादा डोज मुहैया कराई गईं
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 29.10 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध कराई गई हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 3.06 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हैं।

मध्यप्रदेश: भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान दुकानें बंद
मध्यप्रदेश के भोपाल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान सभी दुकानें बंद हैं। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं।

केरल: वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद
केरल में वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तिरुवनंतपुरम में सभी दुकानें बंद दिखीं। इस दौरान पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर रहे हैं। वीकेंड लॉकडाउन में जरूरी सेवाओं में छूट है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More