उर्जा मंत्री के माफ़ी मांगने का अनूठा अंदाज, चढ़े बिजली के खम्बे के ऊपर

मध्यप्रदेश में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर का अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला। वे ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे। यहां लोगों की ओर से बार-बार बिजली कटने और समय पर बिजली नहीं आने की शिकायत से आजिज आकर वो खुद जांच करने पहुंच गए और समस्या को जानने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ गए। बता दें कि ऊर्जा मंत्री तोमर ग्वालियर के ही रहने वाले हैं।

जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ग्वालियर दौर पर थे, जहां लोगों ने उनसे बार-बार बिजली कटने और समय बिजली न आने की शिकायत की।इसके बाद, ऊर्जा मंत्री तोमर लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए सीढ़ियों के सहारे खंभे पर चढ़कर खुद उसे ठीक करने लगे और वहां जमा कचरे को हटाकर साफ-सफाई की। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने ट्रांसफॉर्मर पर झाड़ और पेड़ों की झाडि़यों को बिजली सप्लाई में अवरोध माना। बिजली कंपनी के अफसरों की लापरवाही पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई। साथ ही आम लोगों से माफी मांगी।

यह भी पढ़ें : 2001 में 500 बीघा जमीन पर फर्जीवाड़ा कर करने वाला पूर्व रेंजरगिरफ्तार

बिजली नहीं मिलने की शिकायत से नाराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि जहां भी ट्रिपिंग होगी, वहां जाकर निरीक्षण करेंगे और जरूरत पड़ी तो प्रशासनिक सर्जरी भी होगी। उन्होंने पीएस और एमडी को लोगों को सही तरीके से बिजली पहुंचाने का निर्देश भी दिया। ऊर्जा मंत्री तोमर ने प्रमुख सचिव, बिजली कंपनी के तीनों एमडी को भी शख्त हिदायत दी कि अगर प्रदेश में ट्रिपिंग की समस्या होगी तो खुद भी ठीक करूंगा और अधिकारियों से भी ठीक करवाऊंगा, जो इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी चाहे वो सीई, एसई, डीई या कोई भी अन्य अधिकारी हो।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री तोमर इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ग्वालियर में बीते दिनों उन्होंने अचानक एक सब स्टेशन पर भी छापा मारा था, जहां से शराब की बोतलें पकड़ी थी। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके लिए फटकार भी लगाई थी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More