बड़वानी : गोशाला में एक एक कर 45 गाय की हुई मौत, पोस्टमार्टम में हुई पुष्टि

आर जे न्यूज 

बड़वानी |  प्रदेश के पशु पालन मंत्री प्रेमसिंग पटेल के गृह जिले में ही आवारा पशुओं का जमावड़ा आसानी से देखा जा सकता है। कही सड़क पर आवारा पशु तो कही पॉलीथिन खाती गाय। 3 से 4 माह पूर्व भी यही हाल था जिसको लेकर मीडिया ने खबर प्रमुखता से चलाई थी जिसके बाद मंत्री ने आवारा पशुओं को गौशाला ले जाने के निर्देश जारी किए और कई पशुओं को गौशाला भेजा गया जिनमे बड़वानी से ही 55 गाय शामिल थी |

लेकिन इन 55 गायों में एक एक कर अब तक 45 गायों की मौत हो चुकी है।तो प्रश्न उठता हैं कि नगरपालिका बड़वानी की सफाई टीम जो घर घर कचरा उठा रही हैं वह पालीथिन या तो नही उठा रही हैं या फिर नगरपालिका पालीथिन पर पूर्ण प्रतिबन्ध नही लगा पा रही हैं या नागरिकों ने अभी भी पालीथिन का उपयोग कम नही किया है।  जिसके फलस्वरूप निर्दोष जानवर भोजन समझ कर पालीथिन को ग्रहण करने से मौत हो रही हैं।

राजपुर ब्लाक के ग्राम बिलवानी स्थित गौशाला समिति के सदस्य की माने तो हर मृत गाय के पेट से पीएम के दौरान पॉलीथिन निकली है।  उप संचालक पशु विभाग से जब इस मामले में बात की तो उन्होंने भी पॉलीथिन ही समस्या बताई है। उनके अनुसार कई गायों को उपचार के बाद ठीक किया है तो कई की मौत हो चुकी है।

इस मामले में मंत्री पटेल ने लोगों को लापरवाह बताया। उन्होंने कहा कि लोग खाद्य सामग्री पॉलीथिन में भर के छोड़ देते है जिसे गाय खा लेती है और इससे पॉलीथिन उसके पेट मे जाती है। उन्होंने पालकों से भी अपील की कि अगर आप से नही पल रही तो गाय को गौशाला छोड़ दीजिए। जब उनसे पूछा कि गाय को गौशाला छोड़ने के बाद उसे भोजन मिला या नही इस पर मंत्री ने मामले की जांच की बात की। कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी और कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More