प्रयागराज-
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी गाँव में बुद्धवार को सुबह एक सात वर्षीय मासूम बालिका की सन्दिग्ध परिस्थितियों में महुआ के पेड़ के नीचे लाश बरामद हुई । जिससे गाँव मे सनसनी फैल गयी । घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी प्रभारी निरीक्षक समेत बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुँच गया ।
बताते हैं कि पड़ोस के प्रयागराज जनपद के नबाबगंज थान्तर्गत बलदू का पूरा निवासी मैना पिछले काफी समय से अपने पूरे परिवार समेत स्थानीय थाना क्षेत्र के तरहठी गाँव मे स्थित पंचायत भवन के निकट रहता था और गाँव में लोगो के यहाँ माँग कर परिवार की जीविका चलाता था ।

Comments are closed.