पिछले 5 वर्षों से गांव में जलभराव की समस्या का नहीं हो रहा समाधान

एटा।।अलीगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटौरा भान में पिछले 5 वर्षों मे विकास कार्य ना होने से गांव के लोग काफी खफा हैं वही ग्राम वासियों के सहयोग से जनता ने नवनिर्वाचित प्रधान को चुना जिससे विकास कार्यों की उम्मीद जगी है ग्राम जटौरा भान ग्राम सभा में पानी निकासी का कोई नाली निर्माण नहीं है और ना ही किसी भी प्रकार का कोई विकास कार्य है। एक तरह कोरोना वायरस चल रहा है और दूसरी तरफ म०प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान मिशन में भी पलिता लगा रहे हैं।

अलीगंज से लगभग 5 किलोमीटर दूरी पर ग्राम जटौरा भान हैं जहां पर विकास नाम की कोई बात बीते 5 वर्षों में नहीं की गई है विकास तो दूर की है घरों से निकलने वाले पानी के लिए ना कोई नालियों का निर्माण सही ढंग से है ना ही पानी निकलने का रास्ता है।

◆ नरेंद्र कुमार पुत्र रूपराम का कहना है की हमारे गांव में पूर्व प्रधान के चलते इलेक्शन के एक महीना पहले हल्का-फुल्का मिट्टी इंट बगैरा डा लाया गया है उससे पहले कोई भी कार्य नहीं किया गया है
◆ वहीं पर सुखेंद्र सिंह का कहना है की इस जलभराव से हमारे रपट जाने से हमारी हाथ फैक्चर हो चुकी है ऐसा नहीं है कि हमने किसी से शिकायत नहीं की जिला अधिकारी उपजिलाअधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश जी से भी बाई फैक्स शिकायत की है

लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली है वही उन्होंने कहा कि मै राष्ट्रीय जजमेंट समाचार पत्र के माध्यम से सभी शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों से कहना है कि हमारे ग्राम जटौरा भान में काफी परेशानियों का जनता को सामना करना पड़ रहा है हमारा शासन से यही कहना है कि हमारे गांव में कार्य निर्माण किया जाए जिससे कि जनता को राहत मिल सके।

नवनिर्वाचित प्रधान सुमन पत्नी प्रवेश कुमार पर ग्राम पंचायत जटौरा भान की जनता की उम्मीद हैं वहीं प्रधान पति का कहना है की जनता ने हम को प्रधान चुना हैं। मैं जनता के लिए अच्छा कार्य करूंगा और जो भी परेशानियां जनता के बीच में हैं उनको दूर करूंगा शौचालय एवं नाली निर्माण सोलर लाइट का भी कार्य कर आऊंगा।

अनुज शर्मा अलीगंज
राष्ट्रीय जजमेंट
9012931008

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More