दोपहिया के आपस में टकराव से खूनी हलचल

आर जे न्यूज़

 

रायबरेली ऊंचाहार जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओम नगर(कूंड) गांव के मोड़ पर दो दो पहिया वाहन की आपस में भीषण टकराव के कारण महेश कुमार पुत्र राम मनोहर 30 वर्ष का बुरी तरह से पैर फैक्चर होकर खून से लथपथ हो गया निवासी ओम नगर कूंड गांव का ही बताया जा रहा और दूसरा चोटिल होकर वही गिर पड़ा जिसको पूरे ठकुराइन मजरे कुसमी कल्याणपुर वाहन नंबर यूपी 33 ए जेड 0 741 बताया जा रहा है वही यह हादसा होते हैं अस्थानी लोगों में हड़कंप मच गया

बारी बारी से शिक्षित एवं समझदार लोगो ने एंबुलेंस सहायता के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन करने लगे लेकिन घटना होने से लेकर एंबुलेंस सहायता का इंतजार करने तक लगभग 30 मिनट हो चुके थे जबकि घटनास्थल से जगतपुर सीएचसी महज 500 मीटर की दूरी पर है फिर भी एंबुलेंस सहायता नहीं मिल सकी इस घटना क्रम को देखते हुए एक सज्जन पुरुष ने आनन फानन अपनी प्राइवेट बोलेरो वाहन को लाकर तुरंत गंभीर अवस्था में युवक को अपनी वाहन से ले जाकर सीएचसी पहुंचाया

यह भी पढ़ें – आगरा : 100 फ़ीट गहरे बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, बचाव कार्य जारी

वहीं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सहायता ना मिलने पर नाराजगी जताई और कहा यह ऐसी घटना पहली बार नहीं है

एंबुलेंस सहायता ना मिल पाने का पहली बार नहीं इसके पहले भी कई बार देखने को मिला जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच प पाई है सिर्फ और सिर्फ टोल फ्री नंबर पर बात करने में अपना पता बताने में ढीले और सुस्त मन से बात करने पर सारा समय निकल जाता है मजबूरी में लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट वाहन का प्रयोग करना पड़ता है।

रायबरेली से संवाददाता की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More