रायबरेली ऊंचाहार जगतपुर क्षेत्र के अंतर्गत ओम नगर(कूंड) गांव के मोड़ पर दो दो पहिया वाहन की आपस में भीषण टकराव के कारण महेश कुमार पुत्र राम मनोहर 30 वर्ष का बुरी तरह से पैर फैक्चर होकर खून से लथपथ हो गया निवासी ओम नगर कूंड गांव का ही बताया जा रहा और दूसरा चोटिल होकर वही गिर पड़ा जिसको पूरे ठकुराइन मजरे कुसमी कल्याणपुर वाहन नंबर यूपी 33 ए जेड 0 741 बताया जा रहा है वही यह हादसा होते हैं अस्थानी लोगों में हड़कंप मच गया
बारी बारी से शिक्षित एवं समझदार लोगो ने एंबुलेंस सहायता के लिए टोल फ्री नंबर पर फोन करने लगे लेकिन घटना होने से लेकर एंबुलेंस सहायता का इंतजार करने तक लगभग 30 मिनट हो चुके थे जबकि घटनास्थल से जगतपुर सीएचसी महज 500 मीटर की दूरी पर है फिर भी एंबुलेंस सहायता नहीं मिल सकी इस घटना क्रम को देखते हुए एक सज्जन पुरुष ने आनन फानन अपनी प्राइवेट बोलेरो वाहन को लाकर तुरंत गंभीर अवस्था में युवक को अपनी वाहन से ले जाकर सीएचसी पहुंचाया
वहीं स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस सहायता ना मिलने पर नाराजगी जताई और कहा यह ऐसी घटना पहली बार नहीं है
एंबुलेंस सहायता ना मिल पाने का पहली बार नहीं इसके पहले भी कई बार देखने को मिला जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच प पाई है सिर्फ और सिर्फ टोल फ्री नंबर पर बात करने में अपना पता बताने में ढीले और सुस्त मन से बात करने पर सारा समय निकल जाता है मजबूरी में लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए प्राइवेट वाहन का प्रयोग करना पड़ता है।
Comments are closed.