संभल में विद्युत विभाग की लापरवाही से खम्भे में करन्ट उतर आने से पशु की मौत

संभल में विद्युत विभाग की लापरवाही से खम्भे में करन्ट उतर आने से पशु की मौत
हयातनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरायतरीन में बिजली के खम्भे में अचानक से करन्ट उतर आया जिस ने शाने आलम पुत्र समीउद्दीन के कटरे को अपनी चपेट में लिया। गनीमत रही कटरे को लेकर जा रहा शाने आलम का पुत्र करन्ट की चपेट में नही आया और वह बच गया। लेकिन करन्ट की चपेट में आने से गरीब के कटरे ने वही पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया।

शाने आलम ने बताया कि मेरा पुत्र कटरे को लेकर जा रहा था जैसे ही खम्भे के निकट पहुँचा तभी करन्ट ने उसको अपनी चपेट में लिया । कटरे की मौत हो जाने के कारण किसान को लगभग चालीस हजार का नुकसान हो गया । कटरे की मौत के मामले को अगर समय रहते बिजली विभाग ने गम्भीरता से नही तो किसी भी वक्त कोई बड़ी अनहोनी भी घट सकती है।

जनपद संभल में दबंगों के हौसले बुलंद दबंगों ने रंजिश को लेकर किसान के पशुशाला में लगाई आग आग से जलकर 6 पशुओं की हुई मौत पीड़ित किसान दर्द भटक रहा है न्याय के लिए नगर नहीं हो रही दबंगों के खिलाफ कोई कार्यवाही

संभल जी हां मामला संभल के थाना धनारी क्षेत्र के गांव सेमरा भूर है पीड़ित मोहर पाल पुत्र कल्याण सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे गांव के ही राशन डीलर गरीबों को राशन नहीं देता था जब मैंने गरीबों के बारे में आवाज उठाई तब से ही रंजिश मानने लगा और मेरे पशुशाला में कुछ दिन पहले आग लगा दी और मेरे 15 पशु जल गए जिसमें 6 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई बाकी पशु गंभीर रूप से घायल हो गए

मैंने थाना धनारी में आकर उनके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया मंगर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई पीड़ित ने बताया कि मुझे अधिकारियों के दर-दर भटकना पड़ रहा है मगर कोई भी आला अधिकारी मेरी नहीं सुन रहा है क्या ऐसे ही दबंगों की दबंगई चलेगी यह पीड़ित को न्याय मिलेगा

R.J. संवाददाता संभल से सत्यवीर यादव की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More