पेट्रोल-डीजल का रेट: देश में रिटेल फ्यूल के दाम रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. मंगलवार यानी 1 जून, 2021 को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की गई है. बीते 15 मई से लगातार एक दिन के अंतराल पर दाम बढ़ाए जा रहे हैं, लेकिन आज लगातार दूसरा दिन है, जब दाम बढ़े हैं. आज पेट्रोल की कीमत में जहां प्रति लीटर 27 पैसे बढ़े हैं, वहीं डीजल की कीमत भी प्रति लीटर पर 23 पैसे बढ़ गई है. देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 के पार बिक रहा है और राजधानी दिल्ली में 94 के पार चल रहा है. डीजल भी लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है |

Comments are closed.