‘टूलकिट’ विवाद में सोमवार की शाम को ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम स्थित दफ्तरों पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी का ‘रेड राज’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि “जान लें, ट्विटर के दिल्ली-गुरुग्राम दफ़्तर पर रेड डालने वाली डरपोक बीजेपी सरकार “रेड राज” से फर्जी टूलकिट का सच नही छिपा सकती है।”
इससे पहले सोमवार की शाम को अचानक से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम दिल्ली के लाडो सराय और गुरुग्राम स्थित ट्विटर इंडिया के दफ्तर पहुंची। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम “टूल किट” मामले की जांच को लेकर ट्विटर के दफ्तर पहुंची थी। खास बात ये है कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आज ही ट्विटर को नोटिस भेजा था।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ट्विटर को जारी किए गए नोटिस को लेकर कंपनी के दफ्तरों पर पहुंची थी। यह एक रूटीन विजिट था और यह इसलिए भी आवश्यक था क्योंकि दिल्ली पुलिस जानना चाहती थी कि वह इस मामले में किसे नोटिस भेजे।
जान लें,@Twitter के दिल्ली-गुरुग्राम दफ़्तर पर रेड डालने वाली डरपोक भाजपा सरकार “रेड राज” से फ़र्ज़ी टूलकिट का सच नही छिपा सकती। pic.twitter.com/N37frS5vPQ
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 24, 2021
बता दें कि टूलकिट विवाद में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसमें कांग्रेस का एक कथित टूलकिट भी साझा किया था। पात्रा के इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया था। ट्विटर ने भी पात्रा के इस ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया यानी मीडिया के साथ छेड़छाड़ करार दिया था। इस मामले पर किरकिरी होने पर केंद्र सरकार ने भी ट्विटर को चेतावनी दी थी।
#WATCH | Team of Delhi Police Special cell carrying out searches in the offices of Twitter India (in Delhi & Gurugram)
Visuals from Lado Sarai. pic.twitter.com/eXipqnEBgt
— ANI (@ANI) May 24, 2021
Comments are closed.