कोरोना की दूसरी लहर के चलते गोवा में 31 मई तक तक बढ़ा कर्फू, जाने अन्य राज्यों का हाल

आर जे न्यूज़

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जल्दी निजात मिलना मुश्किल लग रहा है। इस संकट के दौर कोरोना वायरस के साथ-साथ एक और नई बीमारी सामने आई है, जिसका नाम है ब्लैक फंगस। हालांकि ब्लैक फंगस के मामले देश के कई राज्यों में फैल रहे हैं। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस के अलावा अब व्हाइट फंगस नाम की भी एक बीमारी फैलने लगी है। आज केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और केंद्र शासित प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

मेरठ: इन तीन युवाओं ने व्हॉट्सएप के जरिए लोगों की मदद की
मेरठ और सहारनपुर के तीन युवाओं ने कोरोना काल में बहुत लोगों को अस्पताल में बिस्तर दिलाने में मदद की। अवनि सिंह, रिशय गुप्ता और सहारनपुर के अंश गर्ग ने व्हॉट्स ग्रुप के जरिए लोगों की मदद की। इन तीनों ने मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई और अस्पताल में बिस्तरों की उपलब्धता को लेकर मदद की।

मध्यप्रदेश: भिंड में वायरल वीडियो को लेकर बवाल, जांच शुरू
मध्यप्रदेश के भिंड के एक गांव में भारी संख्या में लोग जुटे हुए दिखाई दिए। ऐसा दावा किया गया कि ये लोग बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। पुलिस ने जानकारी दी कि लॉकडाउन के दौरान वो लोग भीड़ इकट्ठा किए। हमने शिकायत दर्ज कर ली है और आगे जांच की जा रही है।

हैदराबाद: सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आए लोग
हैदराबाद में एक सब्जी बाजार में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के धज्जियां उड़ाते नजर आए। बता दें कि तेलंगाना में 30 मई तक लॉकडाउन लगाने का एलान है।

गोवा में 31 मई तक बढ़ा कर्फ्यू
गोवा में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया।

ब्लैक फंगस के बढ़ते मामले चिंताजनक- डॉ. हर्षवर्धन
देश में बढ़ रहे ब्लैक फंगस के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने इनपर चिंता जाहिर की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि देश में ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं और इसकी दवा का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है।

18460.576 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 15 राज्यों को भेजी गई- ओडिशा सरकार
ओडिशा में पुलिस की निगरानी में अबतक 1005 ऑक्सीजन टैंकर और कंटेनर में 18460.576 मीट्रिक टन ऑक्सीजन 15 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश को भेजी गई।

ब्लैक फंगस के मामले बढ़ रहे हैं- डॉ. रणदीप गुलेरिया
एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने ब्लैक फंगस मामले पर कहा कि कोविड मरीजों में ये फंगल इंफेक्शन काफी ज्यादा दिखाई दे रहा है। कोरोना से संक्रमित मधुमेह के मरिजों में ये फंगल इंफेक्शन ज्यादा दिखाई दे रहा है।

आंध्र प्रदेश: कृष्णपटनम गांव में जुटी लोगों की भीड़
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के कृष्णपटनम गांव में लोग भारी संख्या में भीड़ लगाते दिखाई दिए। यहां कोविड के खिलाफ लड़ाई में आयुर्वेदिक डॉक्टर दवाई बांट रहा था।

दिल्ली में 18-44 वर्ग के लिए कोविशील्ड खत्म
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि 18-44 साल के लोगों के लिए हमारे पास कोविशील्ड नहीं है और इस समूह के लिए कोवैक्सीन भी जल्द खत्म हो जाएगी। उन्होंने जानकारी दी कि आज कई सारे वैक्सीनेशन केंद्र बंद हो जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि दिल्ली में सरकारी और निजी अस्पताल में ब्लैक फंगस के 197 मामले  हैं।

आयुष मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
आयुष मंत्रालय ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जो कोविड की वजह पैदा हुईं आयुष आधारित समस्याओं और समाधानों को सुलझाएगा। ये हेल्पलाइन नंबर है- 14443. इस पर हर दिन रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक फोन किया जा सकता है।

मणिपुर: कोविड से अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए बनाया गया शेल्टर
मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अनाथ बच्चों के रहने के लिए बनाए गए सेल का दौरा किया। यहां वो बच्चे रहेंगे, जिन्होंने कोरोना महामारी की वजह से अपने माता-पिता को खो दिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More