शेयर बाजार: 848 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15000 के करीब

आर जे न्यूज़-

आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार में खरीदारी हुई और यह जोरदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 फीसदी ऊपर 49580.73 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 245.35 अंक यानी 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 14923.15 के स्तर पर बंद हुआ। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले पिछले सप्ताह में बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई। आज बाजार को बैंकिंग शेयरों का सपोर्ट मिला।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल:-
विश्लेषकों का कहना है कि इस सप्ताह शेयर बाजार की चाल सूचीबद्ध कंपनियों के तिमाही परिणाम, टीकाकरण अभियान की गति और वैश्विक बाजार की प्रवृत्ति से तय होगी। इस सप्ताह भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, इंडियन ऑयन कॉरपोरेशन, हैवेल्स, हिंडाल्को और फेडरल बैंक जैसी कुछ कंपनियों के तिमाही परिणाम आने हैं। इसके अलावा निवेशकों का सोमवार को जारी होने वाले थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति पर भी ध्यान होगा।

दिग्गज शेयरों का हाल:-
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआी बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं सिप्ला, भारती एयरटेल, एसबीआई लाइफ नेस्ले इंडिया और एल एंड टी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

बीते सप्ताह शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो को हुई लाभ:-
देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपये की कमी आई। इसमें सर्वाधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इंफोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे। शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर:-
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा और मीडिया के अतिरिक्स सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी पीएसयू बैंक, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, आईटी, मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।

हरे निशान पर खुला था बाजार:-
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264.38 अंकों (0.54 फीसदी) की तेजी के साथ 48996.93 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 76 अंक (0.52 फीसदी) ऊपर 14753.80 के स्तर पर खुला था।

शुक्रवार को सपाट स्तर पर बंद हुआ था शेयर बाजार:- 
शुक्रवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 41.75 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 48732.55 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 18.70 अंक यानी 0.13 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 14677.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More