धीमी हुई कोरोना की रफ्तार, 26 दिन बाद 3 लाख के नीचे गिरा नए मामलों का ग्राफ, 24 घंटे में 4000 से अधिक लोगों के मौत, लेकिन मौत का तांडव जारी

आर जे न्यूज़-

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अभी भी टला नहीं है बल्कि जारी है। पिछले 25 दिनों में देश में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के 3.11 लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए लेकिन एक दिन में हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैइसी बीच हरियाणा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है।

कोरोना की पहली देसी दवा 2डीजी हुई लॉन्च:-
आज रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की ओर से विकसित कोरोना की दवा 2-डीजी लॉन्च की गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डीआरडीओ के मुख्यालय में सोमवार यानी आज सुबह 10:30 बजे कोरोना की देसी दवा की पहली खेप लॉन्च की। आज 10 हजार मरीजों को कोरोना की देसी दवा 2-DG दी जा सकती है।

उत्तराखंड में 10 मरीजों में ब्लैक फंग्स के लक्षण, एक मरीज की मौत:-
कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंग्स का भी खतरा देखने को मिल रहा है। उत्तराखंड में अबतक 15 मरीज ब्लैक फंग्स की चपेट में आ गए हैं। जबकि एक मरीज की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र: ठाणे में सोमवार को सामने आए 1314 मामले:-
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,314 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।

बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर टीका लगवाने के लिए ले जाता पुलिसकर्मी:-
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि एक पुलिसकर्मी बुजुर्ग महिला को गोद में उठाकर उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर तक लेकर गया। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि ये पुलिसकर्मी महिला की सेवा कर रहा है। बता दें कि बुजुर्ग महिला चलने में सक्षम नहीं थीं।

देश: कोरोना से मौत का आंकड़ा बना चिंता का सबब:-
देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। राहत की बात ये है कि 26 दिन बाद पहली बार आज तीन लाख से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं चिंता की बात ये है कि  कोरोना की वजह से होने वाली मौतों की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। पिछले करीब एक हफ्ते से हर रोज 4 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है। देश में बीते 24 घंटे में 2.81 लाख लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,106 लोगों की जान चली गई है। बता दें कि इससे पहले 20 अप्रैल को कोरोना के 2.94 लाख नए मरीज मिले थे।

बीते 24 घंटे में 15,73,515 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट- आईसीएमआर:-
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में देश में 15,73,515 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ। अबतक 31,64,23,658 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

दिल्ली: सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में मरीजों ने किया योग:-
दिल्ली के छतरपुर में सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर में कोरोना के मरीज सुबह योग करते नजर आए।

मिजोरम: 150 नए मामले आए सामने, एक की मौत:-
मिजोरम में पिछले 24 घंटे में 150 नए मामले सामने आए, जबकि एक मरीज ने कोरोना वायरस के आगे दम तोड़ दिया।

राजस्थान: ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करते दो लोग गिरफ्तार:-
राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने दो लोगों को ऑक्सीमीटर की कालाबाजारी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये लोग एक ऑक्सीमीटर को 4,000-5,000 रुपये की कीमत पर बेच रहे थे, जबकि बाजार में उसकी कीमत 1,200 रुपये है।

26 दिन बाद मिले तीन लाख से कम नए केस, नहीं थम रही मौत की रफ्तार, 24 घंटे में गई 4106 की जान:-
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का खतरा अभी भी टला नहीं है बल्कि जारी है। पिछले 25 दिनों में देश में कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। रविवार को कोरोना के 3.11 लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए लेकिन एक दिन में हो रही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को चार हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा दिया। इसी बीच हरियाणा, दिल्ली, बंगाल, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने माना है अब कोरोना का संक्रमण ग्रामीण इलाकों में भी फैल रहा है और इससे निपटने के लिए घर-घर जाकर टेस्टिंग और जागरुकता फैलाने पर जोर दिया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More