कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन, बीते 24 घंटे में 3.11 लाख संक्रमित, 4077 मरीजों की मौत, जाने अन्य राज्यों का हाल

आर जे न्यूज़-

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अभी भी जारी है और खतरा पहले जितना बरकरार है। हर दिन लाखों संक्रमित मामले और हजारों की संख्या में मरीजों की मौत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। हालांकि कोरोना के इस संकट काल में भारत को आ रही विदेशी मदद लगातार जारी है। रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई है। कांग्रेस सांसद राजीव सातव की कोरोना से मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में लगातार पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है लेकिन मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है।

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 3.11 लाख मामले सामने आए, लेकिन चार हजार से ज्यादा लोगों ने एक ही दिन में कोरोना के आगे दम तोड़ दिया। बीते 24 घंटे में 4,077 मरीजों की जान चली गई है, जबकि 3,62,437 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं।

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन हो गया है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाली ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इसकी जानकारी दी। सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले पर आज राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कराहट, जमीनी जुड़ाव, नेत्रत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त। जहां रहो, चमकते रहो।

बीते 24 घंटे में 18,32,950 लोगों का हुआ टेस्ट – आईसीएमआर:-
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 18,32,950 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है। अबतक देश में 31,48,50,143 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है।

उत्तराखंड: 1-14 मई के बीच 1618 बच्चे कोरोना संक्रमित:-
उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि 16-30 अप्रैल के बीच राज्य में नौ साल तक के 1058 बच्चे कोरोना से संक्रमित हुए। वहीं एक से 14 मई के बीच 1618 बच्चे कोरोना की चपेट में आए।

स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची:-
रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंच गई। इसके बाद जल्द ही बाजार में उपलब्ध होगी।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सिलीगुड़ी में पुलिस बल तैनात:-
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पुलिस बल को तैनात किया गया। कोविड के बढ़ते मामलों के बीच ये फैसला लिया गया है।

मिजोरम: शनिवार को सामने आए 181 नए मामले:-
मिजोरम में कोरोना वायरस के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। मिजोरम में शनिवार को 181 नए संक्रमित मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।

लद्दाख: 177 नए मामले आए सामने, दो मरीजों की मौत:-
लद्दाख में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य में 177 नए मामले सामने आए, तो 181 मरीजों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीती। इसके अलावा बीते 24 घंटे में दो मरीजों की मौत हुई।

मुरादाबाद पहुंची ऑक्सीजन एक्सप्रेस:-
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि झारखंड के बोकारो से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पहुंच चुकी है। इस ट्रेन के जरिए 100 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है, यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई बरेली के लिए भी की जाएगी।

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोरोना से निधन, सुरजेवाला ने ट्वीट कर दी जानकारी:-
देश में कोरोना की दूसरी लहर अभी भी जारी है। हर दिन लाखों संक्रमित मामले और हजारों की संख्या में मरीजों की मौत ने सरकार और प्रशासन की चिंता और बढ़ा दी है। इतना ही नहीं कोरोना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अधिकारियों और दूसरे राज्य के मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में वेंटिलेटर के इस्तेमाल होने और स्वास्थ्य सुविधाओं को और दुरुस्त करने पर जोर दिया गया है।

इसके अलावा कोरोना के संकट काल में भारत को आ रही विदेशी मदद लगातार जारी है। इस बीच राज्यों को भी ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है। हालांकि कोरोना की दवा रेमडेसिविर और बाकी मेडिकल उपकरण के लिए लोग अब भी परेशान हो रहे हैं। हालांकि दिल्ली में राज्य सरकार का दावा है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार ने आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और तमाम मेडिकल उपकरणों का इंतजाम बेहतर कर लिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More