अभी नहीं थमा कोरोना कहर, देश में एक दिन में 3.62 लाख नए केस, 24 घंटे में 4,126 की गई जान, देखें डेटा

आर जे न्यूज़-

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं।इसके बावजूद देश में रोजाना कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,126 की जान चली गई है।

राहुल बोले- बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा और पीएम के फोटो:-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति को लेकर गुरुवार को फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं। उन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्टर पर हमला बोलते हुए कहा कि बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसी और यहां-वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो।

जम्मू-कश्मीर: लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ाया:-
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में लागू लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बुधवार को 4,509 नए कोरोना मरीज मिले।

अब तक इतने सैंपल की हुई जांच:-
भारत में बुधवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 30,94,48,585 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 18,64,594 सैंपल कल यानी बुधवार को टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इसकी जानकारी दी।

टीकाकरण: 17.72 करोड़ लोगों को लगा कोविड टीका:-
देश में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान जारी है। अब तक 17,72,14,256 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। बता दें कि 1 मई से कोविड टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो चुका है। इसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। हालांकि, वैक्सीन की कमी के चलते अभी यह सभी राज्यों में शुरू नहीं हुआ है।

देश: तेजी से बढ़ रहे सक्रिय मामले:-
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 3,52,181 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 1,97,34,823 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब हुए हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अभी भी कम है। फिलहाल, देश में सक्रिय मामले बढ़कर 37,10,525 पहुंच गए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अमेरिका के बाद सबसे अधिक भारत में है।

देश में पिछले 24 घंटे में 3,62,727 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 4,120 लोगों की जान चली गई। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को देश में 4,128 की मौत भी हुई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब 4 हजार से ज्यादा लोगों को कोरोना के चलते जान गंवानी पड़ी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में 3,62,727 नए कोरोना मरीज मिल हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,37,03,665 पहुंच गई है। वहीं देश में 4,120 लोगों ने दम तोड़ा है। इसके साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 2,58,317 पहुंच गई।

हरियाणा: पांच मिनी बसों को एंबुलेंस बनाया:-
कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए करनाल में हरियाणा रोडवेज की पांच मिनी बसों को एंबुलेंस बना दिया है। करनाल के सिविल सर्जन योगेश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक एंबुलेंस में चार बेड, ऑक्सीजन और अन्य चिकित्सा उपकरण मौजूद हैं।

जर्मनी से चिकित्सा सहायता लेकर आज दिल्ली पहुंचा विमान:-
भारत कोरोना वायरस की मार से जूझ रहा है। इस बीच दुनिया भर के देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। वहीं गुरुवार को जर्मनी, ग्रीस और फिनलैंड की ओर से सहायता राशि भेजी गई है। चिकित्सा सहायता लेकर जर्मनी से एक विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा।

राहुल ने साधा निशाना, कहा- वैक्सीन, ऑक्सीजन और पीएम गायब, बस रह गया सेंट्रल विस्टा:-
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। लगातार दूसरे दिन 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। कोविड से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से दहशत का माहौल है। लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की वजह से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं।इसके बावजूद देश में रोजाना कोरोना के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 4,126 की जान चली गई है।

इन राज्यों में सर्वाधिक मौतें:-
राज्य मौतें
महाराष्ट्र 77191
दिल्ली 20010
कर्नाटक 19852
तमिलनाडु 16178
उत्तर प्रदेश 16043
प. बंगाल 12593
छत्तीसगढ़ 10941
पंजाब 10918

मई में किस तरह कोरोना विकराल होता जा रहा है, इन आंकड़ों से समझिए:-
12 मई 2021: 362,406 नए केस और 4,126 मौतें
11 मई 2021: 348,529 नए केस और 4,200 मौतें
10 मई 2021: 329,517 नए केस और 3,879 मौतें
9 मई 2021: 366,499 नए केस और 3,748 मौतें
8 मई 2021: 409,300 नए केस और 4,133 मौतें
7 मई 2021: 401,326 नए केस और 4,194 मौतें
6 मई 2021: 414,433 नए केस और 3,920 मौतें
5 मई 2021: 412,618 नए केस और 3,982 मौतें
4 मई 2021: 382,691 नए केस और 3,786 मौतें
3 मई 2021: 355,828 नए केस और 3,438 मौतें
2 मई 2021: 370,059 नए केस और 3,422 मौतें
1 मई 2021: 392,562 नए केस और 3,688 मौतें

Also read-पढे आज का राशिफल 13 मई 2021

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More