कोरोना के चलते जोशपूर्ण मैसेज शेयर कर अमिताभ बच्चन बोले-हम लड़ेंगे और जीतेंगे, ‘सदा चले थके न तू, रुके न तू’

आर जे न्यूज़- 

देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में सितारे भी अपने- अपने स्तर पर अलग- अलग तरीके से मदद के लिए आगे आ रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन भी इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कोरोना संकट के दौरान अभिनेता लोगों का हौसला बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं। अमिताभ बचचन सोशल मीडिया के जरिए कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स का मनोबल बढ़ाने में जुटे हैं।

हाल ही में अमिताभ बच्चन अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक मशहूर कविता पढ़ते नजर आए हैं। इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में साझा किया है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना संकट में एकजुट होने की अपील की है।

बिग बी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को साझा किया है। इसमें वह कहते हैं, ‘रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू। ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था। ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी, जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था।’

अभिनेता आगे कहते हैं, ‘आज भी ये कविता सटीक बैठती है। ये देश के सभी कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए है। वे हमारी सुरक्षा के लिए, अपना सबकुछ त्याग कर रहे हैं। अभी जरूरत है कि हम उनके मनोबल को बढ़ाए रखें। ये हमारी लड़ाई है। हम सभी को मिलकर सहयोग करना होगा, जितना भी हम कर सकते है। हम सभी को भारत की सलामती के लिए एक होना होगा। नमस्कार।’

अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हम लड़ेंगे एक साथ आओ हम जीतेंगे। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभी कई बड़ी फिल्में महामारी के चलते रिलीज के लिए रुकी हुई हैं। इनमें ‘द इंटर्न’, ‘झुंड’, ‘चेहरे’, ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘मेडे और गुडबाय’ शामिल है। गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते मुंबई में फिल्मों की शूटिंग को रोक दिया गया है। वहीं अब मुंबई में कोरोना के केसेस तेजी से कम हो रहे हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More