स्थानीय लोगों ने श्मशान घाट समिति के ऊपर लगाया आरोप, शव अंदर जलाने के दिए थे निर्देश, एक महिला शव बाहर जलाए जाने का कर रही दावा 

आर जे न्यूज़-

हरिद्वार के चंडी घाट श्मशान घाट के बाहर का एक वीडियो रविवार को फिर से वायरल हो गया। पिछली बार जहां कुत्ते शव के अंगों को खा रहे थे, वहीं इस बार कौवों की ओर से अधजले शव के अंगों को नोचने की बात कही जा रही है। हालांकि, श्मशान घाट समिति ने इससे इनकार किया है। चंडी घाट श्मशान घाट के बाहर कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमितों के शवों को जलता हुआ छोड़ा गया था। अधजले शवों के अंगों को कुत्तों के नोचने की बात स्थानीय लोगों की ओर से बताई गई।

इसके फोटो भी वायरल हुए थे। इसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर अंतिम संस्कार श्मशान घाट के अंदर किए जाने के निर्देश दिए गए थे। वहीं, रविवार को फिर से एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक महिला दावा कर रही है कि चंडी घाट श्मशान घाट के बाहर फिर से चिताएं जलाई जा रही हैं। इन शवों को अधजला ही छोड़कर गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है, जिससे अधजले शवों को कौवे नोच रहे हैं। दूसरी ओर, चंडी घाट श्मशान घाट की समिति के सचिव मान सिंह गुसांई ने इससे इनकार किया है। उनका कहना है कि श्मशान के बाहर कोई भी अंतिम संस्कार नहीं कराया जा रहा है। यह श्मशान घाट को बदनाम करने की साजिश है।

कोरोना संक्रमित दो शवों का नगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कराया। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह बाबा बर्फानी अस्पताल से सूचना मिली कि अस्पताल में भर्ती मरीज महेश 55 की व एक अन्य अज्ञात की मौत हो गई।

इसके साथ ही जिला अस्पताल से भी सूचना मिली कि एक 60 वर्षीय अज्ञात की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों का खड़खड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराया। उन्होंने बताया कि महेश के परिजनों को सूचना दी गई थी। मगर उन्होंने निर्धारित समय पर न पहुंच जाने की बात की थी। जिसके बाद पुलिस को ही अंतिम संस्कार करने के लिए कहा था।

सप्तसरोवर में रविवार को दो शव अलग-अलग जगहों पर तैरते हुए मिले। इसकी वीडियो व फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। वहीं पुलिस इसको लेकर अनभिज्ञता जता रही है। नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई जानकारी मिलती है तो शवों को वहां से निकलवाया जाएगा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Also read-कोरोना की दूसरी लहर के चलते बीते 24 घंटे में मृत्यु दर में आई गिरावट, अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की किल्लत जारी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More