कोरोना के साथ साथ रोडवेज कर्मचारी की लापरवाही के चलते परिवहन निगम के राजस्व को हो रहा भारी नुकसान

आर जे न्यूज़-

हमीरपुर | कोरोना के चलते जहां देश व प्रदेश में सभी व्यापार, छोटे उद्योग धंधे और स्थानीय स्तर पर होने वाले लघु उद्योगों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं सरकारी विभागों को भी एक बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के रोडवेज विभाग की। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए प्रदेशभर में कोरोना कर्फ्यू की लगातार समय अवधि बढ़ाए जाने पर व प्रशासन के आदेश अनुसार प्रत्येक बस में कोरोना गाइड लाइन के तहत पचास प्रतिशत सवारी बैठाने के आदेश है! जिसके चलते कई रूटों की बसें बंद कर दी गई हैं! लेकिन कुछ रूटों पर बसें चलाई जा रही है |

जिसमे उन रूटों पर पचास प्रतिशत भी सवारिया ना मिलने के कारण रोडवेज विभाग को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर हमीरपुर डिपो के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है हमीरपुर से जसपुरा, जसपुरा से हमीरपुर होकर जोहलूपुर मोड़ चलने वाली हमीरपुर डिपो की up 91T0080 बस मे रोडवेज कर्मचारियों की लापरवाही के चलते चलती बस से बस की छत का उड़ जाना देखने को मिला! जी हां बता दें कि हमीरपुर डिपो के सीनियर अधिकारियों के आदेश के अनुसार मिस्त्रीओं द्वारा प्रत्येक बस का कार्य प्रतिदिन किया जाता है फिर फोरमैन प्रत्येक बस को चेक करते हैं जब फोरमैन उस बस को क्लियर कर देता है तभी बसों को रूटों पर भेजा जाता है! लेकिन हमीरपुर डिपो की up 91T0080 बस हमीरपुर बस स्टैंड से निकलकर जसपुरा जाती है |

जसपुरा से लौटकर हमीरपुर बस स्टैंड से होते हुए जोल्हुपुर मोड़ पहुंचने से पहले ही चलती बस की छत उड़ जाती है जिसको देखते ही बस के ड्राइवर कंडक्टर बस को खड़ा कर उसमे बैठे यात्रियों को दूसरी बस में ट्रांसफर कर दिया जाता और ड्राइवर कंडेक्टर द्वारा अपने उच्च अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस घटना से अवगत कराया! गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ! इस लापरवाही के चलते एक बड़ी दुर्घटना होने का अनुमान लगाया जा रहा है और परिवहन निगम के राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है |

Also read-कोरोना संक्रमण से छूटे तो ब्लैक फंगस ने पकड़ा, कई मरीजों की निकाली गई आंखें

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More