राहुल का हमला: भोली-भाली जनता को लूट रही भाजपा सरकार, पेट्रोल और डीज़ल के फिर बढे दाम

आर जे न्यूज़-

कोरोना वायरस से हलकान देश की जनता को लगातार महंगाई का झटका लग रहा है। देश में लगातार तीसरे दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। देश के पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही तेल के दाम बढ़ने लगे हैं। तेल के बढ़ती कीतमों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कहा, “चुनाव खत्म, लूट फिर शुरू!”

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन इजाफा किया गया। दो महीने से अधिक अंतराल के बाद 04 मई से इनके दाम लगातार बढ़ रहे हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 25 पैसे महंगा होकर 90.99 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल की कीमत आज 30 पैसे बढ़ी और यह 81.42 रुपये प्रति लीटर हो गया। तीन दिन में दिल्ली में पेट्रोल 59 पैसे और डीजल 69 पैसे महंगा हो चुका है।

मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल 22-22 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे महंगा हुआ। एक लीटर पेट्रोल की कीमत मुंबई में 97.34 रुपये, चेन्नई में 92.90 रुपये और कोलकाता में 91.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। डीजल मुंबई में 30 पैसे, चेन्नई में 26 पैसे और कोलकाता में 28 पैसे महंगा हुआ। मुंबई में इसकी कीमत 88.49 रुपये, चेन्नई में 86.35 रुपये और चेन्नई में 84.26 रुपये प्रति लीटर रही।

देश के चार महानगरों में आज पेट्रोल-डीजल की ये है कीमत:-

दिल्ली- 90.99 81.42 रुपये/लीटर

मुंबई- 97.34 88.49 रुपये/लीटर

चेन्नई- 92.90 86.35 रुपये/लीटर

कोलकाता- 91.14 84.26 रुपये/लीटर

ऐसे तय होती है तेल की कीमत:-

हर दिन पेट्रोल डीजल की कीमत बदलती है। विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इसके आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। पेट्रोल और डीजल की कीमत हर रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं। वे खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं। पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है।

Also read-गोंडा में कोरोना का तांडव, 5 दिन में 8 की मौत, गांव में दहशत

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More