शराबियों को आपसी गाली-गलौज करना पड़ा महंगा, राहगीर को हुई गलत फेहमी, हमले से एक की मौत

आर जे न्यूज़-

साथ में शराब पीते हुए एक दूसरे को गाली देने का मामला इतना बढ़ गया कि पास से गुजर रहे व्यक्ति ने गलतफहमी में उन पर साथियों के साथ हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वारदात पंजाब के गुरदासपुर जिले की है।

सिविल अस्पताल में भर्ती रंजीत सिंह पुत्र जसपाल सिंह निवासी अम्मीपुर ने बताया कि वह अपने दोस्त दलजीत सिंह निवासी अम्मीपुर व गांव पूरोवाल राजपूतां निवासी दिलबाग सिंह के साथ मंगलसैन पुली पर बने शेड में बैठकर शराब पी रहे थे।

शराब पीने के बाद वे एक दूसरे को हंसी मजाक में गाली देने लगे तो वहां से बाइक पर गुजर रहे एक व्यक्ति ने सोचा कि वे उसे गाली दे रहे हैं। इसके चलते वह बोलकर गया कि वे यहीं रहें, वह अभी लौटकर आ रहा है। लेकिन उन्होंने उसकी बात को अनदेखा करते हुए फिर से वहीं पर बैठकर शराब पीनी शुरू कर दी।

कुछ देर बाद चार-पांच बाइक पर सवार सात-आठ लोग तेजधार हथियारों के साथ वहां पर पहुंचे और उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान दिलबाग सिंह के सीने पर चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह अपनी गाड़ी लेकर वहां से भागा तो हमलावरों ने उसकी गाड़ी पर भी ईंट-पत्थर मारे। फिर भी वह किसी तरह वहां से बच निकला, जबकि दलजीत सिंह खेतों के रास्ते से होते हुए वहां से भाग गया।

वहां से गुजर रहे बिशंबर दास ने रास्ते में घायल मिले दिलबाग सिंह को सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उसे अबरोल अस्पताल रेफर कर दिया, जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वह कंबाइन चलाता था।

मामले के बारे में डीएसपी सिटी सुखपाल सिंह ने बताया कि घायलों ने किसी भी हमलावर की पहचान नहीं बताई है। जिसके चलते पुलिस आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है और लोगों से पूछताछ कर रही है।

Also read-घरेलू विवाद के चलते बहू के हमले से ससुर की मौत, बहू फरार, पुलिस की पूछताछ जारी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More