तीन साल तक दुष्कर्म करने के बाद युवक ने किया शादी से इंकार, कैमोर पुलिस ने की एफआईआर
कटनी। ( कैमोर) थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले तो युवती को पहले तो अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर बाद में शादी का झासा देकर उसे अपने साथ रख लिया। युवक ने युवती के साथ तीन साल तक दुष्कर्म किया और फिर शादी से मना करते हुए उसे घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त युवती की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म करने की धारा के तहत एफआईआर दर्ज की है।
ALSO READ : मनोरंजन जगत से अजय शर्मा का कोरोना से निधन
पुलिस ने बताया कि कैमोर क्षेत्र निवासी धमेन्द्र सिंह ने सतना जिले की निवासी एक 25 वर्षीय युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर उसे अपने साथ रख लिया। शादी का प्रलोभन देकर युवक ने युवती के साथ तीन साल तक दुष्कर्म किया। इसके बाद जब युवती ने युवक से शादी करने की बात कही तो उसने मना कर दिया और युवती को अपने घर से भी निकाल दिया। युवती ने मामले की शिकायत कैमोर पुलिस थाने में की है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट – मोहन नायक , कटनी (एम पी )
Comments are closed.