पंचायत चुनाव मतगणना मे कोविड 19 नियमों को लेकर निर्वाचन आयोग के दावे हुए ध्वस्त

आर जे न्यूज़-

यूपी ग्राम पंचायत चुनाव 2021 परिणाम LIVE अपडेट:-  उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। कहीं समय से तो कहीं देर से काउंटिंग शुरू हुई। मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ है। एटा में मतगणना केंद्र पर दो प्रत्याशी समर्थक भिड़ गए जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। फिरोजाबाद में मतगणना केंद्रों के बाहर भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां फटकारी। इटावा में पहला रिजल्ट घोषित हो गया है, जसवंतनगर ग्राम पंचायत चांदपुर बीबामऊ से बृजेन्द्र सिंह जीत गए हैं।

बागपत में मतगणना के बीच आई जांच रिपोर्ट, 74 संक्रमित मिले, मची अफरातफरी:-
आरटी पीसीआर जांच में 74 पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद से अफरा-तफरी मची है। अब विभाग मतगणना स्थल पर उनकी पहचान की कोशिश कर रहा है। लेकिन अभी तक उन लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। मतगणना स्थल पर काफी भीड़ है।

मतगणना स्थलों पर आठ बजे से होगी मतगणना:-
पंचायत चुनाव के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में बनाए गए मतगणना स्थलों पर रविवार सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थलों के बाहर और अंदर सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं। वहीं कोविड प्रोटोकॉल के तहत मतगणना टेबलों के बीच भी दो गज की दूरी बनाने का दावा किया गया है। पंचायत चुनाव के परिणाम रविवार देर शाम से आना शुरू हो जाएंगे। ग्राम पंचायत प्रधान और वार्ड सदस्य के नतीजे देर रात तक जारी हो जाएंगे।

12 लाख 89 हजार उम्मीदारों के भाग्य का फैसला आज:-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चारों पदों के लिए 17,04,435 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 17,619 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए। 77,669 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया वहीं 3,19,317 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चार चरणों में हुए चुनाव में 12,89,830 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है।

मतगणना केंद्रों पर उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां:-
हाथरस में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लेकर सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गईं। कोविड के नियमों का कोई पालन नहीं हुआ। काफी अव्यवस्था भी सामने आई।

सामाजिक दूरी हुई गायब:-
नोएडा में सामाजिक दूरी का जमकर उल्लंघन हुआ। मतगणना शुरू होने से पहले ही प्रत्याशियों का मतगणना टेबलों पर सैलाब उमड़ गया। यहां 8:07 पर भी मतगणना शुरू नहीं हुई

सिद्धार्थनगर में मतगणना स्थल पर कोई सतर्कता नहीं:-
सिद्धार्थनगर में कोरोना संक्रमण से हालात बिगड़ने के बावजूद भी मतगणना स्थल पर कोई सतर्कता नजर नहीं आ रही है। सभी ब्लॉकों में मास्क लगाकर मतगणना स्थल पर पहुंचे लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।

मतगणना के दौरान कोविड नियमों की उड़ाई धज्जियां:-
भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के ललिता इंटर कालेज चौखड़ा में मतगणना के दौरान कोविड नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

अयोध्या में सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन:-
अयोध्या शहर स्थित गुरु नानक एकेडमी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतगणना से पहले प्रत्याशी और उनके सहयोगी पहुंचे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का मानक कहीं भी पूरा होता नहीं दिखा।

चार मतगणना कर्मी निकले संक्रमित:-
हाथरस के मुरसान स्थित मतगणना केंद्र पर चार मतगणना कर्मी कोरोना संक्रमित निकले हैं

मतगणना अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की हालत बिगड़ी:-
यूपी के संतकबीरनगर के पौली में टेबल नंबर 7 पर तैनात मतगणना अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह की हालत बिगड़ गई।

एटा में प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की भीड़ जुटी:-
एटा के सर्वोदय इंटर कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर मतपेटियां खुलने से पहले ही प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की भीड़ जुट गई। सभी अभिकर्ताओं ने मास्क तो लगाया है, लेकिन संक्रमण से बचाव के लिए उचित दूरी को भूल गए।

जेवर में दो कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित:-
नोएडा के जेवर में मतगणना के दौरान दो कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए।

फिरोजाबाद में मतगणना केंद्रों के बाहर भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने फटकारी लाठियां:-
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना केंद्र के बाहर फिरोजाबाद के जसराना में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकारी।

लखीमपुर खीरी में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां:-
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी है। मतगणना स्थल के बाहर भारी भीड़ जमा है।

इटावा में पहला रिजल्ट घोषित, चांदपुर बीबामऊ से बृजेन्द्र सिंह जीते
इटावा के जसवंतनगर ग्राम पंचायत चांदपुर बीबामऊ से बृजेन्द्र सिंह विजय प्रत्याशी घोषित हुए हैं।

मथुरा में मतगणनाकर्मी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव:-
मथुरा के राजकीय इंटर कॉलेज पर मतगणनाकर्मी शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

कानपुर देहात में नंदपुर ग्राम पंचायत का रिजल्ट घोषित:-

कानपुर देहात में डेरापुर की ग्राम पंचायत नन्दपुर का परिणाम घोषित हो चुका है। यहां प्रमोद कुमार गुप्ता ने प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार को 48 मतों से हराया
कौड़ीराम विकास खंड के निर्वाचन के लिए बनाए गए आरओ कोरोना पाजिटिव
गोरखपुर के कौड़ीराम विकास खंड के निर्वाचन के लिए बनाए गए आरओ मुजीबुर्रहमान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

ग्राम प्रधान पद पर पतोरा से बिनीता पत्नी ओम प्रकाश विजय प्रत्याशी घोषित
बस्ती के भानपुर की मतगणना में थुम्हवा पाण्डेय न्याय पंचायत के दो एजेंटो की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

जसवंतनगर ग्राम पंचायत भावलपुर से सर्वेश कुमार जीते:-
इटावा जिले में जसवंतनगर ग्राम पंचायत भावलपुर से सर्वेश कुमार विजय प्रत्याशी घोषित हो गए हैं

मैनपुरी जिले के विकासखंड कुरावली में नौ ग्राम पंचायतों के परिणाम घोषित
ग्राम पंचायत सहादतपुर से प्रधान पद की प्रत्याशी कुसमा देवी ने 407 मत प्राप्त कर अपनी प्रतिद्वंद्वी सुधा देवी को 79 मत से हराकर जीत हासिल की।

मतगणना में फैला संक्रमण मची अफरातफरी, गिनती रूकी:-
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण के सबसे खतरनाक दौर में शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना भी इसकी जद में आ गई है। जिले में मतगणना शुरू होते ही खैर ब्लाक के बीडीओ के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सामने आई।

बहराइच की कई ग्राम पंचायतों का परिणाम जारी:-
ग्राम बेलना पारा में प्रधान पद के लिए सलमान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 13 वोटों से हराकर विजय प्राप्त की।

चित्रकूट में फर्जी मतपत्रों को लेकर दो प्रधान प्रत्याशियों के समर्थकों में मारपीट
बांदा जिले के शेरपुर में नवनिर्वाचित प्रधान योगेन्द्र गिरी ने 193 वोटों से रामभरोसी को हरा दिया है

सालेपुर से सविता ने मारी ग्राम प्रधान पद पर बाजी:-
गौतमबुद्धनगर के मेहंदीपुर खादर गांव से राधा कोर ग्राम पंचायत चुनाव जीत गई हैं।

कानपुर मे आठ वोट से जीतीं पूनम सिंह:-
कानपुर में कल्याणपुर ब्लॉक के परगही बांगर से पूनम सिंह पत्नी मुन्ना सिंह 8 वोट से विजयी हुईं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More