देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है वहीँ संक्रमितों की संख्या में आई कमी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। यह शनिवार के मुकाबले मामूली कम हैं। शनिवार को चार लाख से ज्यादा नए मामले मिले थे। हालांकि रविवार को सक्रिय केस बढ़कर 33 लाख के पार हो गए। बीते 24 घंटे के दौरान  रिकॉर्ड 3689 लोगों ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया।

रविवार को कोरोना के 3 लाख 92 हजार 488 नए मामले सामने आने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,95,57457 हो गई है। इसी तरह 3689 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,15,542 हो गई।

17 फीसदी हुई सक्रिय मरीजों की संख्या
देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने का नाम नहीं ले रही है। इसी कारण जहां रोज लाखों की संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं, वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। रविवार को सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 33,49,644 हो गई है। यह कुल संक्रमितों की 17.06 फीसदी है।

ठीक होने वालों की दर घटकर 81.84 फीसद
मरीजों के ठीक होने की दर और गिरकर 81.84 प्रतिशत रह गई है। देश में संक्रमण के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,59,92,271 हो गई है। मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र, दिल्ली, उप्र व छत्तीसगढ़ में ज्यादा मौतें
पिछले 24 घंटे में 3684 की मौत हुई। महाराष्ट्र में 802, दिल्ली में 412, उत्तर प्रदेश में 304, छत्तीसगढ़ में 229, कर्नाटक में 271, गुजरात में 172, राजस्थान में 160, उत्तराखंड में 107 और झारखंड में 169, पंजाब में 138 और तमिलनाडु में 147 लोगों की मौत हुई।

देश में संक्रमण के कारण अब तक कुल 2,15,523 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 69,615, दिल्ली में 16,569, कर्नाटक में 15,794, तमिलनाडु में 14,193, उत्तर प्रदेश में 12,874, पश्चिम बंगाल में 11,447, पंजाब में 9160 और छत्तीसगढ़ में 8810 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में 10 वें दिन भी 300 से ज्यादा मौतें
राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है। बीते कुछ दिनों से यहां रोज 25 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। एक दिन में यहां सबसे ज्यादा 412 लोगों की मौत हुई। मौतों का यह आंकड़ा अब तक का सर्वाधिक है। दसवें दिन 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

10 राज्यों में कहर ढा रहा कोरोना
देश के 10 राज्यों-महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और बिहार में कोरोना कहर ढा रहा है। इन राज्यों में कोविड-19 संक्रमण के 73.71 प्रतिशत नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं करीब 76 फीसदी मौतें भी इन्हीं राज्यों में हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More