कोरोना से संक्रमित सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी की गई जान

आर जे न्यूज़-

हमीरपुर | उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है अभी तक हमीरपुर जिले में चार हजार के आसपास कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है | जिसमें एक मई को 240 धनात्मक रोगी, 132 डिस्चार्ज मरीज, 2531 मरीजों के सैंपल लिए गए थे | जिसमें एक मई को हमीरपुर जिले में 3 और अभी तक में 52 मौतों का आंकड़ा पहुंच चुका है! अभी तक हमीरपुर जिले में 1411 मरीज एक्टिव हैं |

हमीरपुर मुख्यालय में परिवहन विभाग के सहायक संभागीय परिवहन (प्रशासन) अधिकारी मोहम्मद हसीब की कोरोना संक्रमण ने शनिवार की रात्रि को उनके प्राण छीन लिए चुनाव ड्यूटी के दौरान एआरटीओ मोहम्मद हसीब कोरोना संक्रमित हो गए थे | जिनको इलाज के लिए कुरारा के एल वन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था | जहां उनकी हालत नाजुक होते देख जिला अधिकारी डॉक्टर ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने अच्छे उपचार के लिए कानपुर भिजवाया था |

कानपुर के चांदनी हॉस्पिटल में भर्ती एआरटीओ मोहम्मद हसीब की शनिवार रात्रि को अचानक ज्यादा हालत खराब हो गईं और सांस लेने में दिक्कत होने लगी मोहम्मद हसीब के लंग्स खराब हो गए थे जिसके चलते कोरोना ने इनके प्राण छीन लिए!मोहम्मद हसीब उम्र 38 वर्ष जिला बहराइच के रहने वाले तथा दो बेटियों जिसमे एक साल उमैमा और दूसरी चार साल की आलिया के पिता तथा शिफा के पति थे! ये हमीरपुर जिले के ऐसे अधिकारी थे जिनको भेदभाव या ऊंच-नीच से कोई मतलब नहीं था | सभी का कार्य व सभी का सम्मान करते थे |

इनकी मौत की खबर सुनते परिवार जन में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है! इनकी अचानक मौत की खबर से हमीरपुर जिले के वासियों को अत्यंत दुख हुआ कई लोगों ने तो 2 मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया! मुख्यालय वासी इनकी मौत की खबर सुनते ही सोच में पड़ गए कि जो अधिकारी इतनी सेफ्टी से रहते रहे आज उनको ईश्वर ने अपने श्री चरणों पर जगह दी! मुख्यालय वासियों ने ऊपर वाले से इनकी आत्मा की शांति व उनके परिजनों को इस दुखद घड़ी में धर्य और साहस दिलाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की |

Also read-दिल्ली – केंद्र सरकार से नाराज हाईकोर्ट ने 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सप्लाई उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More