पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहे ग्रामीण कोई नहीं लेने वाला इनकी सुध

पवइ। पन्ना जिले के पवई विकासखन्ङ के ग्राम पंचायत मुड़वारी की जहां पर पानी के लिए लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं लेकिन इन लोगों की सुध लेने वाला कोई नहीं है अगर हम जमीनी स्तर पर देखें तो वास्तव में लोग किस प्रकार से अपना जीवन यापन गुजार रहे हैं यह तो भगवान ही जाने लेकिन अगर हम इन ग्रामीणों की सुनो तो इस समय गर्मी प्रारंभ होते ही नदी तालाब कुएं और हैंडपंपों में पानी का स्तर काफी नीचे हो जाने के कारण लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे.

एक तरफ कोरोना कोविङ जैसी महामारी और दूसरी तरफ पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग ऐसे में कहां सोशल डिस्टेंसिंग और कहां मुंह पर मार्क्स हम बात कर रहे हैं पवई विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी की जहां पर देखा गया कि लोग छोटे छोटे गड्ढे खोदकर नदी के किनारे उस गड्ढे से पीने योग्य पानी निकाल रहे हैं और सुबह से लेकर रात 12 बजे से 01 बजे तक लोग पानी के इंतजार में बैठे रहते हैं तब कहीं जाकर एक-एक करके लोग अपने अपने घरों को पीने के लिए पानी ले जाते हैं

लेकिन इन लोगों की सुध लेने वाला ना तो कोई नेता है और ना ही कोई कर्मचारी है ऐसे में लोगों का गुस्सा नेताओं के ऊपर फूट रहा है लोगों का कहना है कि हमारे पास जब उन्हें बोट अटकती है तब ही शक्ल दिखाई जाती है उसके बाद हमारी क्या समस्याएं हैं हम किस तरीके से अपना जीवन यापन कर रहे हैं ।
समस्या का समाधान करने के लिये जिले का कोई वरिष्ठ अधिकारी निराकरण करने नही आते है और लगातार हम 20 वर्षों से नदी का दूषित पानी पीने के लिए और गड्ढों का पानी गर्मियों के मौसम में पीने के लिए मजबूर है

तो वही बरसात के मौसम में भी हम इसी नदी का पानी पीते हैं जो कि बिल्कुल दूषित और बदबूदार होता है ऐसे में कहां तक लोग बीमारियों से बचेंगे स्वभाविक है कि बीमारियां तो फैलेगी जब दूषित पानी पिएंगे तो बीमारियां तो फैलेगी जब हमारे संवाददाता इन ग्रामीण लोगों के बीच में पहुंचे और उनसे इस समस्या का हाल जानना चाहा तो इनका कुछ अलग ही कहना था आइए इस खबर के माध्यम से हम आपको दिखाते हैं कि किस तरीके से निचले स्तर पर लोग अपना जीवन यापन करने के लिए मजबूर हैं ।

राष्ट्रीय जजमेन्ट जितेन्द़ दुबे ब्युरो पन्ना रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More