अमृतसर: ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों की मौत, 527 संक्रमित ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा

आर जे न्यूज़-

ऑक्सीजन की कमी से अमृतसर के एक निजी अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई। फतेहगढ़ चूड़ियां बाईपास रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल में पांच लोगों ने ऑक्सीजन की कमी के कारण दम तोड़ दिया। एक की हालत गंभीर है। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ हंगामा कर दिया।

वहीं नीलकंठ अस्पताल के एमडी का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से पांच मरीजों  की मौत हुई है। हम पिछले 48 घंटे से ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि सरकारी अस्पतालों से पहले प्राइवेट अस्पतालों को ऑक्सीजन नहीं  दी जा सकती।

पंजाब में एक दिन में मिले सर्वाधिक 6762 संक्रमित, 76 की मौत
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना के 6762 मामले सामने आए। यह राज्य में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके अलावा 24 घंटे में 76 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जबकि 44 की हालत गंभीर बनी हुई है।

राज्य में अब तक 8264 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। पंजाब के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को अमृतसर में 8, बरनाला में 2, बठिंडा में 6, फरीदकोट में 2, फाजिल्का में 1, गुरदासपुर में 7, होशियारपुर में 5, जालंधर में 5, कपूरथला में 7, लुधियाना में 8, मानसा में 1, मोहाली में 5, मुक्तसर में 3, पठानकोट में 2, पटियाला में 6, रोपड़ में 3, संगरूर में 3 और नवांशहर में 2 संक्रमितों की मौत हुई।

विभाग ने बताया कि इस समय विभिन्न अस्पतालों में 527 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। पंजाब में अब तक 6848790 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। कुल 326447 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से 274240 ठीक हो चुके हैं।

इससे पहले कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर राज्य के लिए निर्विघ्न ऑक्सीजन सप्लाई की मांग की थी। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन के पंजाब के कोटे को चंडीगढ़ के साथ जोड़ने पर भी आपत्ति जताई थी।

उन्होंने रोजाना के आधार पर लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) की सप्लाई करने वालों द्वारा निर्विघ्न ऑक्सीजन मुहैया करवाने के अनुरोध पर तुरंत विचार करने की मांग की थी। उन्होंने यह भी अपील की थी कि पंजाब को रोजाना 120 एमटी मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई की जाए। यह पंजाब के कोटे में से पीजीआई चंडीगढ़ को दिए जाने वाले 22 एमटी हिस्से से अलग हो।

Also read-पुणे: 57 वर्षीय ब्रिगेडियर ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, चार वरिष्ठ सेना अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More