लखनऊ : ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ दफ्तर का सर्वर सुबह से ठप है, लोगो को तमाम मुश्किलों का करना पड़ रहा सामना

आर जे न्यूज़-

कानपुर रोड ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ दफ्तर का सर्वर सुबह से ही ठप है|सर्वर ना चलने से सारथी भवन में लाइसेंस बनवाने आए अभ्यर्थियों की लम्बी कतारे लग गई | सर्वर न चलने से सभी कार्य बाधित व अन्य कार्य कराने आये लोगों को भी जबरदस्त भीड का सामना करना पड़ रहा है |

Also read-हरियाणा: रोडवेज के जीएम रविश हुड्डा को मिला धमकी भरा पत्र, 50 लाख रुपये की रखी मांग

सुबह 10:30 बजे दफ्तर खुलने के बाद से अभी 1:30 तक सर्वर की समस्या से जूझते नजर आये कर्मचारी | अभी 1:30 बजे तक सर्वर की समस्या का समाधान नही हुआ | सर्वर की समस्या से आखिर कब लोगों को निजात मिलेगी, लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |

ए के दुबे की रिपोर्ट 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More