आग की आगोश में किसानों की साल भर की मेहनत कई एकड़ फसल जलकर खाक

कटनी | जिले भर में कुछ माह के अंदर सैकड़ो नही बल्कि हजारो एकड़ों में देखते ही देखते किसानों की फसलें आग के आगोश में समा गई और प्रशासन कहता है कि हमने पूरी तैयारी कर रखी है कि ऐसे मामले दोहराये न जाय । लेकिन धरातल में तो सिर्फ कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह जाती है। अब अभी ही देखिए आगजनी की खबरे कई जगह से आती है और फायरब्रिगेड गाड़िया सिर्फ गिनी चुनी हैं जिले में जिससे मुमकिन ही नही इन घटनाओं के दोहराव को रोका जा सके।

मामला है बड़वारा जनपद क्षेत्र के निगहरा ग्राम का जहां आज कई एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई है जिसे बुझाने के लिए सिर्फ एक फायरब्रिगेड पहुँची जिससे मुमकिन ही नही थी कि आसानी से फसल को बचाया जा सकता हालांकि ग्रामीणों ने भी फायरब्रिगेड के साथ साथ आग बुझाने में मेहनत की जिससे कुछ हद तक फसल को बचाया जा सके ।

कर्ज लेकर कर रहे खेती

ग्रामीणों ने बताया कि कई किसान तो सिर्फ कर्ज के भरोसे ही खेती कर पाते हैं अगर उनकी फसल जलकर खाक हुई तो वो तो जान ही दे देंगे। क्योंकि उनके पास कर्ज वापसी का कोई और रास्ता नही बचता। साल भर खेतो में मेहनत करते हैं जिसे परिवार का भरण पोषण सहित कर्ज वापसी भी करना होता है जिससे दोवारा उन्हें किसानी के लिए उधार मिल सके । मगर ऐसी आगजनी घटनाओं से सहम जाते हैं लोग की आखिर कैसे इन घटनाओ पर विराम लगेगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More