होलिका दहन की तैयारी हुई पूर्ण, बाजार में लोगों का लगा ताँता

आर जे न्यूज़-

हमीरपुर | 28 मार्च होली का त्योहार आते ही बाजार की रौनक बढ़ गई है! जगह जगह रंगो एवं पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं! वही तरह तरह की मिठाई की दुकाने भी सज गई हैं!दुकानों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है! हर कोई होली की खरीदारी करने में व्यस्त है! आम दिनों में सस्ता बिकने वाला खोवा 350-400 रुपए प्रति किलोग्राम की दर पर पहुंच गया है!नगर के रहुनिया धर्मशाला के स्थित बाजार में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत होलिका दहन होगा !

होलिका दहन के लिए लकड़ियों एवं गोबर के कंडो का ढेर लगा हुआ है! शुभ मुहूर्त में आज रात 9:00 बजे तक होलिका दहन होगा! नगर के किंग रोड सुभाष बाजार में रंग अबीर गुलाल पिचकारी की बड़ी-बड़ी दुकानें सज गई हैं! जिसमे खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है! रामजी जनरल स्टोर के मालिक ने बताया कि उनके यहां ₹20 से लेकर ₹400 तक कीमत वाली पिचकारिया उपलब्ध हैं! वही पंडित स्वीट्स के मालिक शिवाकांत तिवारी ने बताया कि उनके यहां देसी घी से निर्मित गुझिया ₹400 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध है !

दीक्षित स्वीट हाउस के मालिक बल्लू दीक्षित ने बताया कि उनके यहां काजू से निर्मित गुझिया उपलब्ध है! इसको डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं!यह गुझिया ₹1000 प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध है होली में कोरोना का असर भी दिख रहा है!प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर लोग खरीदारी कर रहे हैं!होली के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान नगर की गलियों में मार्च कर रहे हैं !

विष्णु भक्त प्रहलाद को उसके पिता के इशारे पर उसकी बुआ ने आग में जलाने का प्रयास किया था उसकी बुआ तो आग में जल गई किंतु भक्त प्रहलाद की रक्षा हो गई थी! इसी के उपलक्ष में होली का त्योहार हजारों वर्ष पूर्व से मनाया जाता रहा है! हालांकि धीरे-धीरे इस त्यौहार के मनाने में कई बुराइयां भी शामिल हो गई! लोग शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं कीचड़ व गंदगी फेंकते हैं रासायनिक रंगों के प्रयोग से त्वचा रोग हो जाते हैं! पुराने समय में लोग टेसू के फूल से बने रंगों से होली खेलते थे! रंगों का यह त्यौहार नीरस व बेरंग हो चुकी जिंदगी में रंग घोल देता है !

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More