वार्ड नम्बर 28 से जिला पंचायत पद प्रत्याशी निशा राजू तिवारी क़ो मिल रहा है जन समर्थन
आर जे न्यूज़-
सुल्तानपुर ब्लॉक धनपतगंज के वार्ड नम्बर 28 से निशा राजू तिवारी क़ो लोगो से जीत का आशीर्वाद मिल रहा है निवर्तमान ग्राम प्रधान बारसिन की बहू और तिवारी परिवार की राजनीतिक पृष्ठभूमि क़ो आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी निशा राजू तिवारी के कंधो पर है |
पूर्व विधायक पवन पांडे के खास माने जाने हिंदू विचार क़ो घर पहुंचाने मे पुरा परिवार लगा हुआ है कई ग्राम सभा मे अच्छी खासी पकड़ रखने वाले तिवारी परिवार क़ो कभी इनके दादा स्व लाल माधव तिवारी क़ो पुरे क्षेत्र में बड़े मान सम्मान से जाना जाता रहा है |
इसलिए भी स्व लाल माधव तिवारी की पौत्र वधू निशा राजू तिवारी क़ो अपार जन समर्थन मिल रहा है यही नहीं घर घर जा कर हर बड़े बुजुर्ग कर आशीर्वाद ले रही है और जीत कर आशीर्वाद मिल भी रहा है |
यूपी पंचायत चुनाव : चुनाव से दूर रखे जायेंगे वांछित अपराधी, आईजी ने मांगी बीते 6 माह की रिपोर्ट
Comments are closed.