जंगली सुअर के हमले से किसान की मौत
आर जे न्यूज़-
सुल्तानपुर– जंगली सुअर ने खेत मे काम कर रहे किसानों पर किया हमला। एक किसान की मौत,दो घायल। घायल किसानों का अस्पताल में चल रहा इलाज। गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के सिरवारा गांव की घटना ग्राम सभा सिरवारा निवासी बंसी के साथ हुई घटना मैं जान चली गई राम चंद्र कुमार खेत में काम कर रहे थे जंगली सूअर ने हमला कर दिया इस घटना की जान चली गई राम चंद्र कुमार की उम्र 50 वर्ष घटना सुबह 7:30 बजे हुई घायल किसान का इलाज चल रहा है |
युवा सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के पुत्र नीरज सिंग
Comments are closed.