मथुरा-सचमुच कमाल की है योगी जी की पुलिस,कारनामे जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नोहझील पुलिस का कारनामा स्थानीय -लोगों द्वारा पकड़े गए जेब कतरे ,पुलिस ने थपथपाई अपनी पीठ, दूसरा केस थोप भेजा जेल_

मांट_मथुरा उत्तर प्रदेश की खाकी पुलिस वाकई में अपने कारनामों में सबसे आगे है , क्योंकि उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे अपने आप ही बोलते है! वहीं अगर हम मथुरा पुलिस की बात करें तो साहब इसके तो क्या कहने और इसका तो कोई तोड़ ही नहीं है, क्योंकि मथुरा पुलिस अपने कारनामों में तो पहले से ही मशहूर है

तो लिहाजा अब कोई मथुरा पुलिस का करनामा नया नहीं है! इससे पहले भी मथुरा पुलिस अपनी इन हरकतों से सुर्खियों में रही है! साहब ये खाकी है कुछ भी कर सकती है! वहीं मथुरा की नौहझील पुलिस के लिए वरदान साबित हुए जेब कतरे कमाल तो यह है कि हथियार भले काम ना कर रहे हों!बारूद पुराने होकर बेकार पड़े हो मगर योगी जी के हाथ में सूबे की कमान आते ही पुलिस को ऑपरेशन “ठोक दो” पर लगा दिया था!

योगी जी का आदेश मिलते ही पुलिस धड़ाधड़ अपराधियों को ठोक भी रही है हैरानी की बात यह है कि एनकाउंटर करते वक्त यूपी के पुलिस वालों की ना तो बंदूक फंस रही है और ना ही अपराधियों की जान बच रही है!यूपी पुलिस का ताजा मामला मथुरा जनपद की मांट तहसील के अंतर्गत वाजना के मोरकी इंटर कॉलेज मैदान में शुक्रवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव व जयंत चौधरी द्वारा हुई किसान महापंचायत का है !भीड़ का फायदा उठाकर जेबकतरों ने 2 दर्जन से अधिक स्थानीय लोगों एवं पत्रकारों के मोबाइल एवं पर्स पार किए थे!

जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा पकड़ लिया गया था इन्हें पकड़ कर नौहझील थाना प्रभारी लोकेश भाटी को सौंपा थामगर थाना पुलिस ने उन्हें चोरी की योजना में पशु पैठ वाजना से दिखाकर अपनी पीठ थपथपा ली!वहीं आप दोनों तस्वीरों में स्पष्ट देख सकते हैं !की जेब कतरों को जनता ने सूचना देकर पुलिस को सपुर्द किया था! लेकिन पुलिस ने अपने गुड वर्क की दिखाने के चक्कर में इन जेब कतरों पर दूसरा केस थोपकर जेल भेज दिया !

आखिर ऐसा क्यों, क्या ऐसा करने से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल नहीं उठेंगे?!
अब देखना ये होगा कि आखिर ख़बर पर संबधित प्रशासनिक वरिष्ठ अधिकारी क्या कुछ एक्शन लेंगे!

मथुरा  विष्णु राघव की रिपोर्ट RJ

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More