गुजरात में मचा हाहाकार, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 14 सौै के पार फिर भी सरकार अपना रही है दोहरा मापदंड

आर जे न्यूज़-

अहमदाबाद गुजरात। पूरे देश सहित गुजरात में कोरोना संक्रमण की दूसरी पारी शुरु हो गई है। दूसरी पारी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तीन गुनी है। गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रतिदिन का आकड़ा 1400 के पार हो चुका है जो अपने पूराने रिकार्ड से महज 192 दूर है। नवम्बर 2020 में 1607 मरीज दर्ज किए गए थे। ऐसी परिस्थिति में सरकार एवं प्रशासन का दोहरा मापदंड लोगों के लिए चिंता का के साथ आश्चर्य का विषय बना हुआ है। एक ओर जहाँ सार्वजनिक स्थल एवं शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है वहीं दूसरी ओर गांधीनगर महानगर पालिका के चुनाव में कोई परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।

मास्क और कोरोना गाइडलान्स का अनुसरण न करने पर आप नागरिक को जुर्माना भरना पड़ता लेकिन दूसरी ओर भाजपा के नवनिर्वाचित नगर पार्षद बिना मास्क पहने टिफिन बैठक करने मे मस्त है। उल्लेखनीय है, गत मार्च में शुरु हुए कोरोना संक्रमण की दूसरी पारी पुनः मार्च में ही शुरु हुई है जो पहले की तुलना में जो पहले की तुलना में तीन गुने रफ्तार से लोगों को संक्रमित कर रही है। वर्तमान समय में गुजरात में कोरोना संक्रमण का दैनिक आकड़ा 1400 से अधिक हो गया है। वर्तमान समय में राज्य में कुल 6147 मरीज कोरोना संक्रमण का इलाज करा रहें हैं जिनमें 67 मरीज वेन्टिलेटर पर है।

अहमदाबाद में 128 दिनों के बाद कोरोना के 335 मामले दर्ज हुए हैं। जिनको मद्देनजर रखते हुए सरकार ने आठ महानगर पालिका में शैक्षणिक संस्थान, एमटीएस, बीआरटीएस ,मोल-मल्टिप्लेक्स, सार्वजनिक बगीचा, चिड़ियाघर और और रिवरफ्रन्ट दस अप्रैल तक बंद करने का निर्णय लिया है। गुजरात में संक्रमण बढने का कारण कुछ दिन पहले हुए स्थानीय निकाय के चुनाव और क्रिकेट को माना जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों को एकत्रित कर अपने अपने शक्ति प्रदर्शन किए गए। चुनाव की बात आते ही सरकार सारे नियमों को ताख पर रख देती है।

संक्रमण के इस दौर में भी गांधीनगर महापालिका का चुनाव 18 अपैल को कराने के लिए सरकार अडिग है। जबकि कोरोना महामारी से प्रभावित 70 जिलों की सूची में गांधीनगर जिला का नाम भी शामिल है। पहली अप्रैल को नामाकंन, तीन अप्रैल को नामांकन पत्रों की जाँच, 18 को मतदान और 20 अप्रैल को मत गणना की जाएगी। गुजरात में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 13 दिनों में ही दोगुनी हुई है। गांधीनगर सचिवालय में पांच डेप्युटी सेक्रेटरी की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के केतन कुमार, राजस्व विभाग के अमित उपाध्याय, पंचायत विभाग के आशीष वाला, वन -पर्यावरण विभाग के विपुल वसावा और गृह विभाग के निकुंज जानी का नाम शामिल है।

एक तरफ प्रशासन ने सब्जी विक्रेता, मिस्त्री, और डिलवरी मैन को सुपर स्प्रेडर मानते हुए कम्यूनिटी हॉल, मस्टर स्टेशन और अर्बन हेल्थसेन्टर पर इनका आरटी- पीसीआर टेस्ट अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा के नवनिर्वाचित 160 नगर पार्षदों द्वारा कोबा में स्थित श्यामवन फार्म में टिफिन बैठक आयोजित कर अपनी जीत का जश्न मनाया। एक तरफ कोरोना महामारी के कारण अनेक प्रतिबंधों के नाम पर लाखों रुपये दंड वसूला जाता है। लोगों को अपने जान, नौकरी और रोजगार की चिंता है, लेकिन निर्वाचित प्रतिनिधि अपनी मौज -मस्ती में मशगूल हैं।

ओमप्रकाश यादव की रिपोर्ट 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More