शिवरात्रि के दिन से गायब व्यक्ति का सड़क किनारे नाली में मिला शव।
आर जे न्यूज़-
हमीरपुर के सरीला कस्बा में 4 दिन पहले शिवरात्रि के दिन से गायब एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव बरहरा रोड पर सड़क किनारे नाली में पड़ा मिला,सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सरीला व चौकी सरीला पुलिस द्वारा शव को बाहर निकलवाया गया तभी सूचना मिलने पर गायब व्यक्ति के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की |
जिसमें परिजनों ने शव की पहचान अखिलेश पुत्र परशुराम निवासी ग्राम बरहरा थाना जलालपुर के रूप में की और बताया की युवक घर से शिवरात्रि देखने के लिऐ निकला था तभी से गायब है,परिजनों ने बताया की युवक शराब का आदी था और बताया की मृतक चार भाई थे अखिलेश चारो भाईयो में सबसे छोटा था,चारो मजदूरी करते थे,वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिऐ भेजा है।
बेटी से दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने की हत्या, पिता ने भी जहर पीकर मौत को लगाया गले
Comments are closed.