मौरंग खुदाई मशीन से एक युवक की हालत गंभीर और एक की मौत
आर जे न्यूज़-
हमीरपुर | जिले के टीकापुर गांव में संचालित मौरंग खदान में जेसीबी मशीन द्वारा दो आपरेटरों के कुचल जाने से खदान में कार्यरत कर्मियों में हड़कंप मच गया! आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया | जहां पर चिकित्सक ने एक युवक को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया | साथ ही गंभीर रूप से घायल साथी युवक को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज झाँसी के लिए रेफर कर दिया गया है |
मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!साथ ही जेसीबी मशीन को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है | मामला ललपुरा थाना क्षेत्र के टीकापुर गांव स्थित मौरंग खदान खंड संख्या 10/1 का है!जहाँ पर खदान में कार्यरत एक जेसीबी मशीन आपरेटर की सोते समय जेसीबी मशीन से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई | साथ मे सो रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया |
जिसको प्राथमिक उपचार के बाद झाँसी रेफर कर दिया गया जहां पर उसकी हालत नाजुक बनी हुई है | दोनों मजदूर मध्यप्रदेश राज्य के पन्ना जिले के बताए जा रहे हैं | जो उमा बिल्डर्स के नाम से संचालित मौरंग खदान में जेसीबी आपरेटर के तौर पर काम कर रहे थे!फिलहाल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन को कब्जे में लेते हुए शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना या हत्या के मामले की गहनता से जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
फतेहपुर: युवती का शव सुलगता देखकर ग्रामीणों में फैली सनसनी, मौत
Comments are closed.