कैंप लगाकर तथा चेकिंग करके वसूला गया बकाया बिजली का बिल
आर जे न्यूज़-
अंबेडकर नगर। आज दिनांक 8/3/ 2021 को विद्युत सब स्टेशन कले सर के अंतर्गत जे ई ऋषि गुप्ता के द्वारा ग्रामसभा डिहवा दौलतपुर में सघन चेकिंग तथा कैंप लगाकर बकाया विद्युत बिजली का बिल वसूल किया गया।
तथा गांव में चेकिंग करते हुए ज्यादा बकायेदारों का कलेक्शन भी डिस्कनेक्ट किया गया। उक्त मौके पर जे ई ऋषि गुप्ता के साथ लाइनमैन लालसा व कार्यकर्ता शिवकुमार संगम शुभम कांत अजय प्रभाकर जयराज पवन जितेंद्र कुमार मोहम्मद तौसीफ मौके पर मौजूद रहे।
देश के विकास के मार्ग में गांव की अहम भूमिका।
Comments are closed.