बाहुबली के समर्थकों की शरण स्थली बनती बीजेपी

सुल्तानपुर धनपतगज का मयंग बाहुबली सोनू सिंह और उनके भाई मोनू सिंह के परिवार का दबदबा रहा है कई सालो से ये वही धनपतगंज का मयंग विधानसभा इसोली है जंहा से समाज मे अपनी पकड़ और गरीबो के मसीहा माने जाने वाले इसोली से विधायक रहे स्व बाबू इंद्रभद्र सिंह की कर्मभूमि है आज सुल्तानपुर इसोली के मयंग मे सोनू सिंह और मोनू सिंह क़ो बहुबली मना जाता है|

आये दिन इनके समर्थको की गुंडागर्दी ने ना केवल इनका नाम खराब किया बल्कि पिछला लोकसभा चुनाव बहुत कम अंतर से पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका संजय गाँधी से हार गये वर्तमान मे राजनीति की पकड़ क्या कमजोर हुई कभी इनके समर्थक रहे और इनके नाम पर गुंडागर्दी करते रहे कई प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य ब्लॉक धनपातगंज की ग्राम सभाओ के प्रधान वर्तमान बीजेपी सांसद मेनका संजय गाँधी और बीजेपी के नेताओ की शरण में है|

इसके आलावा अभी कुछ दिन पहले आवास जाँच से बौखलाए ग्राम प्रधान केवटली के पति और उनके परिवार के लोगो ने पत्रकार पर जान लेवा हमला किया कभी सोनू सिंह और मोनू सिंह के नाम पर खुद क़ो बाहुबली समझने वाले ग्राम प्रधान भ्रस्टाचार की जाँच से बचने के लिए बीजेपी कार्यालय और बीजेपी नेताओं के चक्कर लगा रहे है जिसको लेकर आज माननीय सांसद मेनका संजय गाँधी से उनके आवास पर मुलाक़ात की |

राजेश यादव संवाददाता 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More