लाइलाज जाम ने ली एक और जान हाईवे पार करते समय टृक ने रौदा
आर जे न्यूज़-
कानपुर नगर घाटमपुर कस्बे में जाम ने एक और जान ले ली जाम मे फंसे अधैड को हाईवे पार करते समय टृक ने रौदा थाना क्षेत्र सजेती के गाँव लौली निवासी शेषनारायण बाजार में खरीद दारीकरने के लिए मंडी आया था मंडी गेट के सामने कानपुर सागर हाईवे पार करते समय जाम मे फस गये |
फिर रास्ता देख जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़ा तभी तेज रफ्तार टृक ने रौद दिया जिससे मौके पर मौत हो गईं हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई हादसे कैबाद चालक टृक छोड़कर फरार होगया सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह क्षति विक्षत शव को मौके से हटाकर सीएचसी पहुँचाया पुलिस की सूचना पर परिजनों के हाल वेहाल |
दूसरी घटना पतारा चौकी क्षेत्र के भांट बंबी के सामने कानपुर सागर हाईवे पार करते समय खेत से लौट रहे इंदृपाल सिंह पाल50 निवासी हिरनी गाँव अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी घायल अवस्था में 108 एंबुलेंस से पतारा सीएचसी लाया गया उपचार केबाद हालत गंभीर होने पर कानपुर रिफर किया गया है |
रिचा की गला दबा कर की गई थी हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Comments are closed.