गमगीन माहौल में हजारों लोग शामिल हुए अंतिम यात्रा में, लालकुआं में सड़क हादसे में एक ही परिवार ने खोये 4 सदस्य

आर जे न्यूज़-

हल्द्वानी (नैनीताल)। लालकुआं में शनिवार देर रात नेशनल हाईवे पर हुए भीषण दर्दनाक हादसे में हल्द्वानी के इंदिरा नगर के रहने वाले शाहिद और उसके परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई। सितारगंज से सगाई रस्म में शामिल होकर लौट रहे परिवार जनों की ऑल्टो कार एक कैंटर ट्रक से टकरा गई इस भीषण हादसे में साजिद की मौके पर ही मौत हो गई थी |

जबकि परिवार के तीन लोगों की मौत उपचार के दौरान अस्पताल में हुई। वहीं इस दुर्घटना के तीन घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को गम के माहौल में चारों के जनाजे में हजारों लोगों ने शिरकत की।
शाहिद, आसमां, अरशुल, गाजी के जनाजे को देख वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गयीं।

इस दौरान प्रशासनिक अमले को भी स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। उपजिलाधिकारी व तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला जब पीड़ित परिजनों के घर पहुंचा तो वहां जनप्रतिनिधियों ने भारी आक्रोश जताया। लोगों का कहना था कि इतने भीषण हादसे के बाद भी डॉक्टरों की उपलब्धता अस्पताल में नहीं रही। वहीं उपजिलाधिकारी विवेक राय ने कहा कि इस पूरी घटना की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है साथ ही नियमों के अनुसार यदि मुआवजा मिलने की गुंजाइश होगी तो वह भी दिया जाएगा।

इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए लोगों की अंतिम यात्रा में हजारों लोगों का जनसैलाब गमगीन माहौल में उमड़ा। लाइन नंबर 17 से मंगल पड़ाव तक हजारों लोग जनाजे में शामिल रहे इस दौरान पूरी सड़क में जाम की स्थिति बनी रही। वहीं अचानक हुई इस घटना की वजह से एक हंसते खेलते परिवार की खुशियां मातम में बदल गयीं जिससे जनाजे में शामिल हर कोई गमजदा था और हर आंख नम दिखाई दे रही थी।

ऐजाज हुसैन
ब्यूरो चीफ उत्तराखंड

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More