अंजड की साकेत स्कूल के सामने बडवानी रोड पर बिती रात तिन बजे के दरमियान एक मारूति वैंन जलकर राख हो गई
आर जे न्यूज़-
अंजडनगर के बडवानी रोड पर रात तिन बजे के दरमियान साकेत स्कूल के सामने बडवानी से भजन मंडली को लेकर आ रही, सवारियों से भरी हुई मारुति वैंन कार में शांट सर्किट होने से आंग लग गई |
गाडी में बैठे लोगों ने उसमें कुदकर अपनी जान बचाई,100 डायल पुलीसकर्मी मुबारीक खांन ने बताया सुचना पर शनिवार-रविवार रात 3 बजे के दरमियान आंग पर काबु पाया गया,वहीं अंजड के फायर ड्राइवर बबलू ने बताया कि गनीमत रही की वैंन में लगी एलपीजी गैंस टंकी में विस्फोटक नहीं हुआ वर्ना बडा हादसा हो सकता था।
वहीं बताया जा रहा है कि मोहीपुरा निवासी लालाराम पिता सखाराम धनगर मोहीपुरा की मारुति वैन से भजन मंडली बडवानी से भजन कार्यक्रम कर वापस मोहीपुरा अपने गांव आ रही थी इस दौरान यह हादसा हुआ है। वहीं इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है,फायर फायटर व पुलीस कर्मियों तत्परता से आंग पर काबु पाया है।
आटों और बोलेरो में हुई जोरदार भिड़ंत, आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल
Comments are closed.