पति के कहने पर महिला ने बनाया मरने से पहले विडियो, फिर नदी में कूद कर की आत्महत्या

आर जे न्यूज़-

अहमदाबाद गुजरात। ऐ प्यारी सी नदी मै तुमसे प्रार्थना करती हूँ कि मुझे अपने आप में समाहित कर लेना। अल्लाह से दुवा करती हूँ दुबारा इंसान की शक्ल न दिखाए। यह शब्द उस बदनसीब आयसा ऊर्फ सोनी की है जो ससुराल की दहेज प्रताड़ना से तंग आकर मरने की बात कही तो पति ने कहा जा तू मरजा, लेकिन मरने से पहले अपना विडियो बना कर हमारे पास भेज देना। विवाहिता ने वही किया, आत्महत्या से पहले दो मिनट का विडियो बनाया, अपने पति को भेजा और साबरमती नदी में कूद कर आत्महत्या कर लिया। मृतक आयसा गत दो वर्षों से दहेज के लिए ससुराल वालों की शारीरिक और मानसिक यातना झेल रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बटवा अलमिना पार्क में रहने वाले लियाकत अली सिलाई काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। चार संतानों में उनकी सबसे छोटी लड़की आयसा ऊर्फ सोनू का विवाह वर्ष 2018 में झालोर राजस्थान निवासी आरिफ खान के साथ हुआ था। दिसम्बर 2018 में दहेज की मांग को लेकर आयसा से झगड़ा कर के उसे मायका में छोड़ गया था। समाज के लोगों के समझाने पर वह पुनः आयसा को अपने साथ ले गया।

लेकिन दहेज का लालची आरिफ अपनी पत्नी को फिर 2019 में ससुराल लेकर आया और डेढ लाख रुपये दहेज की रकम मिलने पर उसे अपने साथ ले गया। पैसे की हवस में अंधा बना आरिफ खान फिर आयसा को उसके पिता के घर छोड़ गया था। ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आयसा ने अपने पति, सास और ससुर के खिलाफ बटवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के साथ न्यायालय में भी घरेलू हिंसा का मुकदमा किया था।

उल्लेखनीय है, संघर्ष को अपनी नीयती मान कर आयसा अहमदाबाद के एक बैंक में नौकरी कर रही थी। शुक्रवार को नौकरी पर जाने के बाद चार बजे आयसा ने अपने पिता जी को फोन करके बताया कि उसने आरिफ को फोन किया था वह किसी भी हालत में उसे नहीं ले जाना चाहता है। मरने की बात करने पर उसने कहा कि मरना हो तो मरजा, लेकिन मरने से पहले विडियो बनाके भेज देना। पिता से इतनी बात करके आयसा रिवर फ्रन्ट पर मरने चली गई थी।

जब आयसा के माता -पिता अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे, तभी आयसा के फोन से किसी अन्जान व्यक्ति ने फोन करके आयसा के पिता को बताया कि उसका बैग खोड़ियार रिवर फ्रण्ट पर लावारिस पड़ा है।फायर ब्रिगेड के बचाव दल ने उसके मृत शरीर को पानी से बाहर निकाला था। आयसा के फोन में पति को विडियो बनाके भेजने का प्रमाण मिला है। पुलिस पति के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तफ़तीश कर रही है।
उल्लेखनीयल है कि आयसा ने मरने से पहले अपनी विडियो में कहा था कि वह जो कुछ कर रही है अपनी मर्जी से कर रही है।

खुदा ने उसे उतनी ही ज़िन्दगी दी थी और उसे यह ज़िन्दगी सुकून वाली लगती है।उसने अपने पिता को संबोधित करते हुए कहा है कि मेरे प्यारे पिता जी आप कब तक समाज से लड़ते रहोगे। आरिफ को आजादी चाहिए तो वह आजाद रहे। सब लोग उसे अच्छे मिले, शायक उसका नसीब अच्छा नहीं था। आयसा ने अपने अन्तिम वाक्य में कहा है कि वह सुकून से इस दुनिया से जाना चाहती है। जन्नत मिले ना मिले लेकिन अपने दवाओं में याद रखना। ऐसी घटनाएं समाज के वीभत्स चेहरे को उजागर करता है। जहाँ एक लड़की दहेज की मांग से तंग आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाती।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More