राष्ट्रीय विकलांग पाटीॅ ने उल्टा सिलेडंर रख लकड़ी कंडा से बनाया रोटी, किया महँगाई का विरोध
आर जे न्यूज़-
कानपुर नगर राष्ट्रीय विकलांग पाटीॅ ने महँगाई के विरोध मे गैस सिलेडंर उल्टा रखकर लकड़ी कंडा से रोटी वनाकर किया महँगाई का विरोध इस पृदॅशन में नारे लग रहे थे नून रोटी खाएगे बीजेपी को हराऐगे देश बेचने वालों का नाश हो खून चूसने वालों का नाश हो इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पाटीॅ के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने ने कहा कि बढ़ती महँगाई से आम जनता भुखमरी का शिकार हो रही है |
रोज कमाने खाने वाले लोगों के बच्चे भूख से विलख रहे हैं सरकार अपनी मौज मे हैऔर मदहोसी मे डूबी है जनता आगामी चुनाव में सत्ता के मद में घुसे लोगों को सबक शिखाएगीआज के कायॅकृम मे राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने जिलाअधयक्ष राहुलकुमार महिला मोर्चा पृदेश पृवकता अल्पना कुमारी आनंद तिवारी शिवदेवी पी के तिवारी भगवानदास अरविंद कुमार दीपूसुनार मनीष कुमार गौरव रामकुमार बंगाली आदि लोग शामिल थे |
उपजिलाधिकारी खड्डा ने अतिक्रमण हटाने के लिए दिया तीन दिन की मोहलत
कमलेश शुक्ल जिला संवाददाता कानपुर नगर
Comments are closed.