जलनिगम कार्यालय पर कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी रहा जारी
आर जे न्यूज़-
मथुरा। उप्र जल निगम संघर्ष समिति के बैनरतले जलनिगम के द्वाद्वश खंड कार्यालय के गेट पर चल रहा धरना प्रदर्शन आज दसवें दिन भी जारी रहा।
जलनिगम के कर्मियों पेंशनरों द्वारा अपनी मांगों को लेकर विगत दस दिन से धरना दे रहे है। धरने में अपनी मांगों के बारे में जानकारी देते हुए देवांशु ने बताया कि वह विगत पांच माह से बकाया वेतन, पेंशन तथा वर्ष 2016 से बकाया पेंशनरी देयों का भुगतान न होने से उत्पन्न भुखमरी की स्थिति में है।
सरकार ने मृतक आश्रित नियुक्यिं की बहाली की मांगों सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले दस दिन से भोजन अवकाश के समय कार्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। धरने की अध्यक्षता इंजी. राजीव कुमार सिंह संचालन राजू गोला द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में देवांशु शर्मा, हरि प्रसाद, धर्मपाल, हरीदेव शर्मा, इंजी. एमसी सारस्वत, अनस सलाम, शेषमणि बिन्द, मोतीराम पांडेय, दर्ज |
दहेज के लिए मंगेतर ने शादी से किया इंकार तो छात्रा ने दी जान
Comments are closed.