रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर मे ट्रैक्टर कि चपेट मे आने से युवक की मौत
आर जे न्यूज़-
रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी सूर्या निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र राम जी निषाद आज सुबह 6:00 बजे सड़क के किनारे पटरी से होते हुए चितईपुर की तरफ मार्निंग वाक करते हुए जा रहे थे कि इसी बीच विपरीत दिशा से ट्रैक्टर ट्राली काफी गति तेज रफ्तार से आ रही थी |
जिसकी चपेट में आने से सूर्या निषाद कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक सूर्या निषाद अपने मां-बाप का एकलौता लड़का था और एक बहन 6 साल की लाडो है माता सुमन देवी का रो रो कर बुरा हाल था घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया |
ट्रैक्टर चालक लालू पुत्र कुदरत अली निवासी मिर्जापुर का रहने वाला वाला है अपडेट* रोहनिया थाना क्षेत्र के अवलेशपुर निवासी सूर्या निषाद उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र राम जी निषाद आज सुबह 6:00 बजे सड़क के किनारे पटरी से होते हुए चितईपुर की तरफ मार्निंग वाक करते हुए जा रहे थे |
इसी बीच विपरीत दिशा से ट्रैक्टर ट्राली काफी गति तेज रफ्तार से आ रही थी जिसकी चपेट में आने से सूर्या निषाद कि घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक सूर्या निषाद अपने मां-बाप का एकलौता लड़का था और एक बहन 6 साल की लाडो है माता सुमन देवी का रो रो कर बुरा हाल था घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंचकर ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया ट्रैक्टर चालक लालू पुत्र कुदरत अली निवासी मिर्जापुर का रहने वाला वाला है |
पत्नी को घसीटते हुए ले गया पति, मिट्टी का तेल डालकर जलाया, जंगल में पुलिस को मिला शव का अंग
Comments are closed.