08 पेटी अवैध शराब व कार सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

आर जे न्यूज़-

हमीरपुर | थाना सिसोलर पुलिस द्वारा गश्त के दौरान प्राप्त सूचना के आधार परप्र0नि0 रीता सिंह, हे0का0 सत्य नारायण तिवारी,का0 कुलदीप,का0ड्रा0 विनोद कुमार मिश्रा चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक चार पहिया गाडी में अवैध देशी शराब लेकर भमई की तरफ से चाँदीखुर्द जाने वाले रोड पर संदिग्ध गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो ड्राइवर ने तेजी व लापरवाही से सरकारी गाड़ी में टक्कर मारकर भागने लगा |

तभी पुलिस ने पीछा किया व ललकारा! पुलिस की गाड़ी के पीछे आते हुए देख ड्राइवर ने गाडी गाँव चाँदीखुर्द की मोड़ पर छोड़ कर अधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे! भागते समय वंही पर उसका मोबइल गिर गया मौके पर गाड़ी के अन्दर देखा गया तो सात अदद देशी नाजायज शराब की पेठी और एक पेठी खुली हुयी |

बिखरी बरामद हुयी जिस पर मस्तीह् देशी शराब (मसालेदार) लिखा हुआ है व रजिस्ट्रशन पत्र प्राप्त हुआ!, जिस पर संजय शिवहरे पुत्र हरिशंकर निवासी उपरोस थाना मौदहा हमीरपुर अंकित है। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्तगण

1) संजय शिवहरे पुत्र हरिशंकर निवासी उपरोस थाना मौदहा हमीरपुर व

2) गाड़ी चालक अज्ञात के विरुद्ध आबकारी अधिनयम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More