नहीं रुक रहा हादसों का कहर, फिर गई एक कि जान
आर जे न्यूज़-
अज्ञात वाहन से धक्का लगने से बैरियर निवासी की मौत हो गई, मृतक का नाम रियाज पुत्र तोता मास्टर सिंदुरिया रोड निवासी हैं। घटना 5:00 बजे भोर में सोनपुल पर टहलते समय की हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शवदाह गृह पोस्टमार्टम के लिए भेज दी ।
लगातार 3 दिनों से सोन पुल पर घटना में लोगों की जानें जा चुकी हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह सब चेतक कंपनी की लापरवाही और प्रशासन के अनदेखी का नतीजा ।
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक शख्स ने दिल्ली पुलिस के SHO पर हथियार से किया हमला, आरोपी गिरफ्तार,
Comments are closed.