विजयपुर में दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतियोगिता एवं सामर्थ्य प्रदर्शन शिविर का किया आयोजन

आर जे न्यूज़-

श्योपुर | जिले की तहसील विजयपुर में कार्यालय खंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र विजयपुर के द्वारा सीडब्ल्यूएसएन बच्चों की विकासखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सामर्थ्य प्रदर्शन एवं दिवयांगता परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

इस दिव्यांगता परीक्षण शिविर आयोजन में 6 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया इस शिविर में बच्चों के लिए तरह तरह की प्रतियोगिता दौड़ , चित्रकला, एवं जलेबी प्रतियोगिता एवं अन्य प्रकार की प्रतियोगिताओं को रखा गया।
इस शिविर के मुख्य अतिथि विजयपुर तहसील के एसडीएम विनोद सिंह रहे एवं इस शिविर की अध्यक्षता जनपद पंचायत सीईओ ब्रह्मेंद्र गुप्ता ने की।
जिन्होंने अपने अपने अभिभाषण में बच्चों को आदर्श पुरुषों एवं महिलाओं की कहानी सुनाकर प्रोत्साहित किया एवं जीवन में कभी ना हार मानने वाले द्रष्टान्तों को बताया।

एवं प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित भी किया।
वहीं जब खंड स्रोत समन्वयक राहुल शर्मा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि
यह आयोजन शिवपुर जिले के कलेक्टर के आदेश के अनुसार रखा गया है जिसमें दिव्यांग बच्चों के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी जिसमें बच्चों का परीक्षण कर उनका दिव्यांग सर्टिफिकेट बनाया जाएगा |

इसमें 90 रजिस्ट्रेशन किए गए थे इनको बाद में सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे बच्चों के लिए खाने पीने की व्यवस्था रखी गई है। इस आयोजन में विजयपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष मनीशंकर शर्मा एवं जैनेंद्र शिवहरे अनिल बंसल योगेश उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More